मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Couple Suicide: पति-पत्नी के बीच विवाद, जहर खाकर दी जान

Chhatarpur Couple Suicide छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने खुदकुशी कर ली। दंपति की खुदकुशी (Husband and wife committed suicide) के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। आखिर ऐसा क्या...
10:17 AM Nov 07, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Couple Suicide छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने खुदकुशी कर ली। दंपति की खुदकुशी (Husband and wife committed suicide) के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दंपति ने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लिया, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी ने की खुदकुशी

लवकुशनगर थाना क्षेत्र के मिढ़का गांव में बुधवार (6 नवंबर) को एक दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद की नाराजगी में पति-पत्नी दोनों ने जहर खा लिया। जहर के सेवन से दोनों की मौत (Chhatarpur Couple Suicide) हो गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिढ़का निवासी घंसी बाई (उम्र- 38 वर्ष) का किसी बात पर अपने पति रामलाल राजपूत (उम्र- 45 वर्ष) से विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद जब दोनों की हालत बिगड़ गई तो फौरन उन्हें लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार ने जांच के बाद रामलाल को महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि घंसी बाई का लवकुशनगर में ही इलाज शुरू किया गया। इलाज कुछ देर बाद घंसी बाई ने दम तोड़ दिया। इसी बीच महोबा जिला अस्पताल में रामलाल की भी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही लवकुशनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और रामलाल का पोस्टमार्टम महोबा जिला अस्पताल में कराया, जबकि घंसी बाई का पोस्टमार्टम लवकुशनगर में कराया गया।  पति-पत्नी में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें: Student Jump From Tank: स्कूली छात्रा ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, वजह जानने में जुटी पुलिस

Tags :
Chhatarpur Couple SuicideChhatarpur Crime NewsChhatarpur Suicide CaseCrime in ChhatarpurHusband and wife committed suicideLavkushnagar Policeछतरपुर क्राइमछतरपुर में खुदकुशीपति पत्नी ने की खुदकुशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article