Chhatarpur Crime News: पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर मारा छापा, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
Chhatarpur Crime News: छतरपुर। जिले की मातगवा थाना पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक खरीदार को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इस छापेमार कार्रवाई में अवैध हथियार, अधबने हथियार, निर्माण सामग्री व औजार जप्त किए गए हैं।
अवैध हथियार बनाते रंगे हाथ पकड़ा पुलिस ने
दरअसल मातगवा थाना पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के समय सूचना मिली थी कि ग्राम नीमटोरिया बूदौर में अवैध हथियार बनाकर बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जब ग्राम नीमटोरिया में संबंधित स्थान पर छापा मारा तो मौके पर सुखलाल विश्वकर्मा नाम का शख्स अवैध हथियार देसी कट्टा का निर्माण करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस कार्यवाही के दौरान उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस को मौके से अवैध हथियार, निर्माण सामग्री, औजार, अधबने हुए हथियार व कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। फैक्ट्री संचालक सुखलाल विश्वकर्मा द्वारा एक हथियार 315 वोर का देसी तमंचा महाराजपुर थाना क्षेत्र के नदया गांव के निवासी त्रिलोक सिंह को बेचा गया था जिसे भी पुलिस ने परा चौकी के पास से गिरफ्तार कर जप्त कर लिया है।
कई अधबने हथियार भी किए बरामद
दोनों के पास से पुलिस को एक चालू देशी कट्टा, 3 कट्टे अधबने, जिंदा और खाली कारतूस, दो अधबने बैरल, स्प्रिंग, लोहे का बाक, लोहे के रेती, आरीब्लेड व अन्य सामग्री बरामद हुई है। अवैध हथियार की फैक्ट्री के संचालक व विक्रेता के खिलाफ पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री संचालक सुखलाल विश्वकर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध हथियार संबंधी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:
Moga Crime News: डेयरी दूध लेने गया था युवक, ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट की जीत के बाद फैंस ने आमिर खान से कर रहे हैं दंगल-2 बनाने की मांग