Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!
Chhatarpur Crime News: छतरपुर। जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडेरी गांव में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ईंट और पत्थर से अपनी सास की हत्या कर दी। दरअसल, खुडेरी गांव की आरोपी महिला का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था। बीती शाम मृतिका सुनीला सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद बहू ने आशिक के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी।
सास को उतारा मौत के घाट
बता दें कि सास ने अपनी बहू को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस पर बहू डर गई कि कहीं यह बात सब लोगों को पता चल गई तो जान पर बन आ सकती है। इस पर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके बाद तुरंत मौके पर ही दोनों ने महिला को जकड़ लिया और घटनास्थल पर मौजूद ईंट-पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला पर तब-तक वार किए जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू की।
पुलिस को किया गुमराह
आरोपी महिला ने पहले तो गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया। लेकिन, जब पुलिस ने जब बारीकी से जांच करते हुए बहू से पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया। बहू ने आखिरकार अपना जुल्म स्वीकार कर लिया। इस गंभीर मामले में जुझार नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बहू लक्ष्मी सिंह और उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: