मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Honey Trap: हनी ट्रैप के आरोप में महिला गिरफ्तार, UP के युवक को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की दे रही थी धमकी

Chhatarpur Honey Trap छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हनी ट्रैप का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाली महिला को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के चरखारी के एक युवक को हनी ट्रैप में...
10:28 AM Jan 16, 2025 IST | Amit Jha

Chhatarpur Honey Trap छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हनी ट्रैप का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाली महिला को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के चरखारी के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसा कर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। पीड़ित की शिकायत पर राजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

हनी ट्रैप के आरोप में महिला गिरफ्तार

छतरपुर जिले के राजनगर पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग (Chhatarpur Honey Trap) करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला सुंदरी उर्फ सोनाली रैकवार छतरपुर जिले ओरछा रोड थाना और जिला निवाड़ी के अपराध में पूर्व से लिप्त है। महिला पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है। बता दें कि, 30 दिसंबर 2024 को थाना राजनगर में पीड़ित धर्मेंद्र राजपूत निवासी चरखारी जिला महोबा की एक महिला एवं उसके अन्य साथी के द्वारा साजिश रच कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी महिला

वहीं, एसपी अगम जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, थाना राजनगर पुलिस (Rajnagar Police Arrested Accused Woman) ने फरियादी के कथन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थाना राजनगर में बीएनएस की धाराओं में महिला सहित 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस पूरे मामले में पुलिस टीम द्वारा बारीकी से विभिन्न पहलुओं पर जांच की गई। राजनगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी महिला सुंदरी उर्फ सोनाली रैकवार को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। पुलिस इस मामले में शामिल रहे अन्य आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा की तलाश में जुटी है।

(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Spa Centre: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां समेत स्पा सेंटर के 2 संचालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

Tags :
Chhatarpur Crime NewsChhatarpur Honey TrapChhatarpur Honey Trap NewsChhatarpur Police ActionChhatarpur Police NewsRajnagar Police Arrested Accused WomanRape CaseThreatened to Lodge FIRछतरपुर में क्राइमछतरपुर में हनी ट्रैपछतरपुर हनी ट्रैप गिरोहहनी ट्रैप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article