मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Love Marriage: परिवार वाले नहीं थे तैयार, पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, फिर...

Chhatarpur Love Marriage छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े के लिए पुलिस वाले फरिश्ता बन गए हैं। वैसे तो कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं। लेकिन, कई बार समाज और परिवार...
12:55 PM Aug 14, 2024 IST | Himanshu Agarwal
Chhatarpur Love Marriage छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े के लिए पुलिस वाले फरिश्ता बन गए हैं। वैसे तो कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं। लेकिन, कई बार समाज और परिवार की बंदिश के चलते प्रेमी जोड़े एक नहीं हो पाते हैं। ऐसा ही कुछ छतरपुर के ललौनी में एक प्रेमी जोड़े के साथ हुआ। प्रेमी जोड़े तो सात जन्मों तक साथ निभाने और एक-दूसरे के लिए मर-मिटने को तैयार थे। लेकिन, प्रेमी के परिवार वालों को ये रिश्ता स्वीकार नहीं था। ऐसे में प्रेमी जोड़े ने थाने पहुंचकर पुलिस से फरियाद लगाई। उसके बाद पुलिस ने आखिरकार शादी करा दी। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
 
परिवार वाले रिश्ता से नहीं थे खुश, पुलिस वालों ने थाने में करा दी शादी
आए दिन यह देखने में आता है कि समाज और परिवार कई बार प्रेमी जोड़ों के बीच दीवार बन जाता है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के ललौनी में भी सामने आया है। यहां एक ही समाज के युवक और युवती न सिर्फ एक दूसरे से प्रेम करते थे बल्कि पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ निभाने के लिए शादी (Chhatarpur Love Marriage) भी करना चाहते थे।

वहीं, प्रेमी के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। जिसके चलते युवक और युवती काफी परेशान थे। इसी दरम्यान प्रेमिका ने छतरपुर महिला थाने में अपनी फरियाद सुनाई। युवती की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी की पहल और समझाइश पर दोनों के परिजन मान गए। परिजनों के मानने के बाद पुलिस वालों ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी गई।

4 साल से दोनों के बीच प्यार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ललौनी की रचना अहिरवार और सचिन अहिरवार पिछले 4 साल से एक दूसरे को प्यार करते थे। वहीं, सचिन के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन दोनों किसी भी कीमत पर एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। ऐसे में युवती रचना ने छतरपुर महिला थाने में थाना प्रभारी से शादी कराने को लेकर गुहार लगाई।

थाने में बजी शहनाई!

युवती की फरियाद पर थाना प्रभारी (Chhatarpur Mahila Police Station ) ने दोनों के परिजनों को बुलाया और थाने में ही काउंसलिंग कर उन्हें राजी कर लिया। दोनों के परिजनों के राजी होने पर थाने में ही जयमाला मंगा कर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को जयमाला पहना कर शादी के बंधन में बंध गए। प्रेमी जोड़े के परिजन ही नहीं बल्कि पुलिस वाले भी इस प्रेम विवाह के साक्षी बने।

ये भी पढ़ें: Vidisha Crime News: DJ बजाने को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, 8 घायल

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश को नजर अंदाज करना पड़ा भारी, 4 IAS समेत 5 अफसरों के खिलाफ वारंट जारी

Tags :
Chhatarpur Latest NewsChhatarpur Love MarriageChhatarpur Mahila Police StationChhatarpur NewsLove MarriageLove Marriage in ChhatarpurMadhya Pradesh NewsMP Latest Hindi NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article