मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Luteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन ने खोल दिए सभी राज़, बताया किस 'बाबा' के कहने पर किया इतना बड़ा कांड

Chhatarpur Luteri Dulhan छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सुहागरात के दिन दूल्हे को चूना लगाकर लाखों के गहने और कैश लेकर फरार (Bride Absconds On Wedding Night) लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। गिरफ्तार होने के...
11:24 AM Dec 23, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Luteri Dulhan छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सुहागरात के दिन दूल्हे को चूना लगाकर लाखों के गहने और कैश लेकर फरार (Bride Absconds On Wedding Night) लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की पूछताछ में लुटेरी दुल्हन ने सभी राज़ खोल दिए हैं। लुटेरी दुल्हन ने बताया है कि दूल्हे के धामिर्क गुरु ने साजिश रचकर चेले को लुटवा दिया था। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

सुहागरात के दिन कांड करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा ग्राम निवासी राजदीप रावत के साथ लुटेरी दुल्हन ने शादी रचाई। 12 दिसंबर को सुहागरात के दिन दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर 25 हजार रुपए कैश सहित 10 तोला सोने के जेवरात और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर नौगांव पुलिस ने 21 दिसंबर को आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में लुटेरी दुल्हन ने जो खुलासे किए उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी महिला (बिट्टू रैकवार) ने खुशी तिवारी बन कर शादी की थी।

बाबा के कहने पर लुटेरी दुल्हन ने किया कांड

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लुटेरी दुल्हन (Chhatarpur Luteri Dulhan) ने बताया, "यह काम हमसे हमारे गुरु सुकन पाठक ने कराया है। बाबा ने कथा करते वक्त कहा था कि लड़के को जहरीला पदार्थ पिला कर घर का सारा सामान लेकर रात को घर के बाहर मिलना। चोरी क सारा समान उन्हीं के पास है। "

बाबा ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया- पीड़ित

लुटेरी दुल्हन के इस खुलासे के बाद नौगांव पुलिस इस पूरे मामले में सुकन पाठक को भी आरोपी बना कर तलाश में जुटी है। पीड़ित दूल्हा राजदीप ने बताया, "सुकन पाठक बाबा है जो पास के ही मंदिर में दरबार (Chhatarpur Luteri Dulhan) लगाते हैं और हमारे गुरु हैं। उन्होंने हमसे शादी कराने की बात कह कर हमसे 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे। बाबा ने हम सब की आस्था से खिलवाड़ किया है।"

बाबा की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस की टीम जल्द से जल्द आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस का कहना है कि, दूल्हा ब्राह्मण था, इसलिए दुल्हन के नाम के आगे भी तिवारी लगाया गया था। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है। आरोपी महिला से यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वे अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे इस गोरखधंधे को कब से अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 140 करोड़ बकाया टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने 97 हजार बकायादारों पर बढ़ाई सख्ती, अंतिम नोटिस जारी कर कुर्की की चेतावनी

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: चोरी के मोबाइल फोन से पैसे मांगने का नया तरीका, आप भी हो जाएं सतर्क

Tags :
Bride Absconds On Wedding NightChhatarpur Crime NewsChhatarpur Luteri DulhanChhatarpur Police ActionChhatarpur Police NewsCrime in ChhatarpurGroom Religious LeaderLove Marriage in ChhatarpurMarriage in ChhatarpurReligious Leader in ChhhatarpurTheft in ChhatarpurUP Bride Allegationsछतरपुर लुटेरी दुल्हनलुटेरी दुल्हनलुटेरी दुल्हन महोबा से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article