मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Mad Dog: छतरपुर में पागल कुत्ते का आतंक, घर के बाहर खेल रहे 10 बच्चों को बनाया शिकार

Chhatarpur Mad Dog छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पागल कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में है। छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा नगर परिषद के चार वार्डों में पागल कुत्ते ने खेलते वक्त 10 बच्चों को काट लिया। इनमें...
08:31 AM Oct 29, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Mad Dog छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पागल कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में है। छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा नगर परिषद के चार वार्डों में पागल कुत्ते ने खेलते वक्त 10 बच्चों को काट लिया। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

छतरपुर में पागल कुत्ते का आतंक

वहीं, पागल कुत्ते के हमले में घायल सभी बच्चों का नायब तहसीलदार विशंभर सिंह की मौजूदगी में रेबीज वैक्सिनेशन के साथ प्राथमिक उपचार (Mad Dog Attacked Children in Chhatarpur) किया गया है। घटना सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद की टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ लिया है।

घर के बाहर खेल रहे 10 बच्चों को बनाया शिकार

जानकारी के अनुसार, बड़ामलहरा नगर परिषद के वार्ड नंबर- 3, 8, 14 और  15 में घर के बाहर करीब 10 बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान पागल कुत्ते ने एक-एक कर 10 बच्चों को लहूलुहान कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पागल कुत्ते ने जिन बच्चों पर हमला किया है, उनमें सत्यम यादव ( उम्र- 3 वर्ष), कृष्णा अहिरवार ( उम्र- 8 वर्ष), कामिनी चतुर्वेदी (उम्र- 4 वर्ष), वरुण अग्रवाल (उम्र- 3 वर्ष), हर्षिता ठाकुर (उम्र- 4 वर्ष), गोवर्धन यादव (उम्र- 4 वर्ष), साहिल खान ( उम्र- 11 वर्ष), पवन रैकवार (उम्र- 5 वर्ष), रवि किशोर यादव (उम्र- 8 वर्ष) और गोविंद यादव (उम्र- 3 वर्ष) ये बच्चे हैं।

नगर परिषद की टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ा

सभी घायल बच्चों का सी एच सी बड़ामलहरा में रेबीज वैक्सिनेशन कर प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर घायल बच्चे गोविंद यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही स डी एम प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर परिषद सी एम ओ उमाशंकर मिश्रा की देखरेख में गठित टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें: Indore Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Tags :
Chhatarpur Mad DogChhatarpur Mad Dog Newschhatarpur news in hindiMad DogMad Dog Attacked Children in ChhatarpurMad Dog in ChhatarpurStray Animal in Chhatarpurछतरपुर में पागल कुत्ताछतरुप में आवारा जानवरपागल कुत्ता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article