Chhatarpur News: छतरपुर से सागर पेपर देने गई युवती हुई गायब, परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
Chhatarpur News: छतरपुर। जिले से एक कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक बस कंडक्टर ने हिंदू नाम बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस जानकारी के मुताबिक, युवती सागर परीक्षा देने गई थी और फिर वहीं से युवक के साथ गायब हो गई। युवती को काफी खोजने के बाद भी अभी तक उसका कोई पता नहीं चला सका है।
पेरेंट्स हो रहे परेशान
दरअसल, मामला छतरपुर (Chhatarpur News) के पिपट थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक युवती के परिजनों ने एसपी ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया है। परिजनों के मुताबिक, एक गैर हिंदू युवक बस कंडक्टर का काम करता है। उसने युवती को अपने जाल में फंसाया और जब युवती सागर पेपर देने गई थी तो वहीं से युवक उनकी बच्ची को कहीं ले गया। परिजनों ने युवती को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की। उन्होंने सागर में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनों के साथ आए हिंदू संगठन
परिजनों ने छतरपुर एसपी को भी ज्ञापन देकर युवती की तलाश और शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार के साथ समाज और विश्व हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जल्दी कार्रवाई की मांग की। इस कथित लव जिहाद मामले में पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। छतरपुर एसपी का कहना है कि इस मामले में सागर और छतरपुर पुलिस की संयुक्त टीमें युवती की खोज में लगी हुई हैं। जल्द ही उसे खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। साथ ही आरोपी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Anuppur Ajab Gajab News: यह स्टोनमैन पिछले 14 सालों से हटा रहा है सड़क पर पड़े पत्थर, कारण जान हैरान हो जाएंगे
ये भी पढ़ें: MP Government Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा