मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: नए साल की पार्टी से लौट रहे मासूम पर तेंदुआ ने किया हमला, इलाज जारी

Chhatarpur News: छतरपुर। किशनगढ़ में नए वर्ष पर पार्टी मना कर वापिस घर आ रहे मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मासूम का इलाज जारी है।
10:57 PM Jan 01, 2025 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले के बिजावर अनु विभाग अंतर्गत किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुए के हमले का मामला सामने आया। किशनगढ़ में नए वर्ष पर पार्टी मना कर वापिस घर आ रहे मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदूआ के हमला में मासूम बुरी तरीके से घायल हो गया। मासूम को इलाज के लिए पहले किशनगढ़ अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर नहीं मिलने के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचा।

नया वर्ष मनाना पड़ा महंगा

वहीं, मासूम किशनगढ़ अस्पताल पहुंचा तो वहां पर उसे डॉक्टर नहीं मिला। मासूम का बिना इलाज करवाए कडोरी आदिवासी के परिजन उसे इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर मासूम को भर्ती कराया गया। घायल का उपचार जारी है। वहीं, जिला अस्पताल में डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मासूम के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। फिलहाल, मासूम खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

जटाशंकर पहुंचे हजारों भक्त

छतरपुर में नव वर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में जटाशंकर धाम दर्शन करने भक्त पहुंचे। यहां पर परिवार सहित भक्तों ने कुंडों में डुबकी लगाकर भगवान शंकर को जल चढ़ाया। एक अनुमान के मुताबिक करीव 80 हजार भक्तों ने जटाशंकर धाम पर जाकर माथा टेका। जटाशंकर भगवान के दर्शन कर हजारों भक्तों ने की अपनी साल की शुरुआत की। बता दें कि जटाशंकर धाम को बुंदेलखंड के केदारनाथ के नाम से भी जाना जाता है। लोगो की अटूट आस्था का केंद्र यह प्राकृतिक छठा में स्थित यह शिवालय सभी का मन मोहता है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: युवती shaadi.com के जरिए दोस्ती कर युवक और परिवार को दे रही मानसिक प्रताड़ना, ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें सतर्क!

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Tags :
Chhatarpur Newschhatarpur news in hindiJatashankar ChhatarpurJatashankar DhamKishangarh NewsLeopard attacked an innocentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnew year 2025New year partyTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article