मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: इच्छामृत्यु दे दो साहब...!, सरकारी ऑफिस के चक्कर काटते-काटते थक गया हूं

Chhatarpur News: छतरपुर। कभी-कभी व्यक्ति सरकारी सिस्टम के भंवर में इस तरह फंस जाता है जैसे कोई व्यक्ति बीच समुद्र में हो उसे पानी के अलावा कोई छोर नहीं दिखाई देता। कई बार प्रयास करने के बाद भी जब काम...
04:21 PM Aug 13, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। कभी-कभी व्यक्ति सरकारी सिस्टम के भंवर में इस तरह फंस जाता है जैसे कोई व्यक्ति बीच समुद्र में हो उसे पानी के अलावा कोई छोर नहीं दिखाई देता। कई बार प्रयास करने के बाद भी जब काम नहीं बनता तो सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। ठीक इसी तरह का मामला छतरपुर जिले (Chhatarpur News) से सामने आया है। यहां एक शख्स घर में हुई चोरी के मामले में सरकारी दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गया लेकिन न्याय दूर-दूर तक नहीं दिखा। व्यक्ति का कानून से विश्वास उठ गया और आखिरी बार इच्छामृत्यू की अर्जी लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचा।

समझिए पूरा मामला

दरअसल, सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था से परेशान एक पीड़ित हनुमत यादव कलेक्ट्रेट जा पहुंचा और जब उसने कलेक्टर को इच्छा मृत्यु का आवेदन दिया। इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोग हनुमत यादव की ओर ही देख रहे थे। पीड़ित हनुमत यादव जिले के सटई थाना क्षेत्र के डूगरिया गांव का निवासी है। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय पाने के लिए सरकारी दफ्तरों और जनसुनवाई के चक्कर काट -काट कर थक चुका है।अब न्याय शब्द से उसका भरोसा उठ गया और उम्मीद भी टूट चुकी है। मजबूरन उसने कलेक्टर को आवेदन देते हुए इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी।

सीएम आवास पर फांसी लगाऊंगा

हनुमत यादव का कहना है कि वह सीएम मोहन यादव के आवास पर जाकर फांसी लगाएगा । पीड़ित का कहना है कि 9 सितम्बर 2023 को उसके घर मे चोरी हुई, जिसमें उसके सोने-चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर लिए थे। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत उसने सटई थाने में की लेकिन पुलिस ने आज तक कोई एक्शन नहीं लिया। सटई थाने के पुलिसकर्मी पर भी हनुमत यादव ने गंभीर आरोप लगाए।

पीड़ित का कहना है कि वह करीब 8 बार छतरपुर में एसपी कार्यालय में भी अपनी फरियाद सुना चुका है लेकिन अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। छतरपुर कलेक्टर को आवेदन देकर अब पीड़ित ने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। वहीं, इस पूरे मामले में छतरपुर कलेक्टर का कहना है कि संबंधित एसडीएम से इस मामले की जांच कराकर समस्या का निराकरण कराएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Indore Crime News: क्या डिप्रेशन की वजह से की पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या या फिर है कोई और वजह?

Agar Malwa Crime News: चिकन को लेकर बड़ा बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला, फिर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

Tags :
Application for euthanasiaChhatarpur NewsCM Mohan yadavDemand for euthanasiahanuman yadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsplea for helpViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article