Chhatarpur News: पड़ोसियों से पीड़ित युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए दिया कलेक्टर को आवेदन
Chhatarpur News: छतरपुर। जिले के सटई रोड पर रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने कलेक्टर से धर्म परिवर्तन की इजाजत मांगी है। कलेक्टर भी उसकी बात सुनकर मामले को गंभीरता से लिया। मामला सटई रोड पीताम्बरा मंदिर के पास वार्ड नं. 19 में रहने वाले मुकेश यादव तनय नत्थू यादव का है। उसने 100 रूपए के स्टाम्प पर कलेक्टर को आवेदन देते हुए धर्म परिवर्तन की मांग की है।
पड़ोसियों से तंग आकर धर्म परिवर्तिन
मुकेश ने बताया कि उसके घर के पास रहने वाले भज्जू यादव, कल्लू यादव, रमेश यादव, मोनू साहू उसे और उसके परिवार को नाजायज परेशान कर रहे हैं। आए दिन गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देते हैं। युवक ने 10 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में उक्त लोगों की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा उसके घर का सारा सामान चोरी कर लिया गया। तब उसने 23 अक्टूबर को दोबारा सिविल लाइन में आवेदन दिया था। थाने में मौजूद टीआई ने कार्रवाई न करते हुए राजस्व का मामला होने की बात कहकर एसडीएम के पास जाने की सलाह दे दी।
युवक हताश होकर पहुंचा जन सुनवाई में
कलेक्टर को आवेदन देते हुए युवक ने कहा कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसे धर्म परिवर्तन की इजाजत दी जाए। इससे वह अपने परिवार से अलग हो सके और इसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ वह कोई कदम उठाता है, तो उसमें उसके परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। फिलहाल इसके बाद कलेक्टर ने युवक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए और युवक की परेशानी दूर करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: