Chhatarpur News: 7 अगस्त को कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव, सरकार को भी दी चेतावनी
Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ इशारों-इशारों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद बी डी शर्मा को तानाशाह भी बता डाला।
7 अगस्त को कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने आगामी 7 अगस्त को छतरपुर में कांग्रेस की ओर से होने वाले कलेक्ट्रेट के घेराव प्रदर्शन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त को 12 बजे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
यह विरोध प्रदर्शन नीट के इश्यू, नर्सिंग के इश्यू, और नौजवानों के रोजगार से जुड़े अन्य सभी मुद्दों पर आधारित होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस घेराव के जरिए हम प्रदेश के तानाशाह मुख्यमंत्री और यहां के एक तानाशाह नेता को बताना चाहते हैं कि यह देश लोकतांत्रिक प्रणाली से बना हुआ है और संविधान से चलने वाला देश है।
कहा, सरकार की गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि गुंडागिरी और पुलिस तंत्र के जरिए मुकदमों से डरा कर नौजवानों का भविष्य बर्बाद और चौपट करने का जो काम आप कर रहे हैं, उसको यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के इस प्रदर्शन (Chhatarpur News) में हक की आवाज उठाने के लिए शामिल होने का आह्वान भी किया।
साध्वी प्रज्ञा को बताया गैर जरूरी
साध्वी प्रज्ञा के नेम प्लेट विवाद को लेकर किये ट्वीट पर उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को गैर जरूरी लोग कह डाला। इस मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए ओझा ने कहा कि गैरजरूरी लोगों और गैर जरूरी मुद्दों पर मैं बात नहीं करता। सागर में दीवाल गिरने से हुई बच्चों की मौत के मामले को लेकर कहा की सरकार भ्रष्टाचार से निपटना चाहती है या भ्रष्टाचार में लिपटना चाहती है। अगर सरकार भ्रष्टाचार से निपटना चाहती है तो उसके लिए उदाहरण दे रहा हूं कि सरकार ने अपने आप को सीरियस दिखाने के लिए 9 अधिकारियों को नाप दिया गया।
यह भी पढ़ें:
Vidisha Crime News: परिवार से आजादी के लिए दूसरी लड़की को धकेला मौत के मुंह में, हुई गिरफ्तार