Chhatarpur News: लगातार बारिश के बाद धसान नदी उफान पर, सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। भारी बारिश के बाद धसान नदी (Dhasan River) उफान पर है। नदी उफान पर होने के चलते छतरपुर जिले से टीकमगढ़ का सड़क का...
chhatarpur news  लगातार बारिश के बाद धसान नदी उफान पर  सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। भारी बारिश के बाद धसान नदी (Dhasan River) उफान पर है। नदी उफान पर होने के चलते छतरपुर जिले से टीकमगढ़ का सड़क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। धसान नदी में उफान के चलते पुल पर करीब 4 फीट ऊपर पानी की चादर चल रही है। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।

सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए: 

धसान नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के लोगों चिंता में घिर गए हैं। नदी पर बने सुजारा बांध के 12 गेट खोल दिए गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक 2,340 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है। खरीला गांव नदी के बहाव क्षेत्र में आता है जिससे यहां रहने वाले लोग परेशानी में घिर आए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया है।

प्रशासन अलर्ट पर: 

नदी का पानी पुल पर आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। फिलहाल यहां के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। सड़क मार्ग रोक देने के चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

सागर, टीकमगढ़ में लगातार बारिश: 

मध्य प्रदेश के सागर, टीकमगढ़ जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि कुछ वाहन समेत नदी में फंस गए थे। प्रशासन की मदद से लोगों को रेस्क्यू करके सकुशल बचाया गया है। हालांकि, छतरपुर जिले में अभी तक इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई है कि बाढ़ जैसे हालात हो जाए।

यह भी पढ़ें: 

Indore Love Jihad Case: पहचान छिपाकर होटल में हिंदू महिला के साथ मिला मुस्लिम युवक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

Chhatarpur Fraud Case: कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, 24 लाख 55 हजार रुपए का गबन करने का आरोप

Panna Diamond News: मजदूर को खदान से मिला चमचमाता हीरा, एक झटके में बदल गई किस्मत

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.