मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: कांग्रेस नेता के होटल में युवक की मौत से परिजनों ने किया हंगामा, होटल संचालक पर लगाया हत्या का इल्जाम

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले में एक मौत के मामले में हंगामा मच गया। कांग्रेस नेता के होटल में युवक की मौत से बवाल हो गया। युवक लड़की के साथ होटल में रुका था। युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो...
03:08 PM Oct 13, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले में एक मौत के मामले में हंगामा मच गया। कांग्रेस नेता के होटल में युवक की मौत से बवाल हो गया। युवक लड़की के साथ होटल में रुका था। युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने से मामला गर्म हो गया। मौत पर परिजनों ने होटल संचालक पर हत्या के आरोप लगाए हैं। होटल कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू चौहान का बताया जा रहा है। मौते के बाद से ही मृतक युवक के परिजन होटल के सामने जाम लगाकर बैठ गए और जमकर प्रदर्शन किया।

शव का पीएम नहीं करा रहे परिजन

मृतक के परिजन युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पहले आरोपी पर एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामाले में बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती भी परिजनों से मिलने पहुंचे। रात से ही अभी तक परिजनों का हंगामा जारी है और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों लड़का और लड़की बड़ा मलहरा के रहने वाले थे।

जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को लगी, वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया लेकिन वे पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए। इस मामले में पुलिस को भी हैरान करके रख दिया है। पुलिस गहराई से और हर एंगल से डेथ मिस्ट्री की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा-सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Tags :
Bada Malhara NewsChhatarpur Crime NewsChhatarpur NewsCrime Newsdeath of youth in hoteldeath of youth under suspicious circumstancesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Ramsiya Bhartimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder in Congress leader's hotelTinku ChauhanTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कांग्रेस नेताछतरपुरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजहोटल मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article