Chhatarpur News: छतरपुर में कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव तो पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछार
Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की। यहां पर मौजूद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस के लीडर और कार्यकर्ताओं को रोका और जब वह नही माने तो उनके ऊपर पानी की बौछार छोड़ी गई जिससे कांग्रेसी तीतर बीतर हो गए।
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी नीट और नर्सिंग घोटाले को मुद्दा बनाकर राज्य में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इन्ही मुद्दों को लेकर आज छतरपुर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी श्रीनिवासन ने कार्यकर्ताओं को छत्रसाल चौराहे पर सभा को संबोधित किया।
इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट ऑफिस को घेरने पहुंचे और बेरिकेड्स हटाने की कोशिश करने लगे। जिस पर वहां मौजूद पुलिस बलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक और पानी को बौछार से कांग्रेसियों की भीड़ को हटा दिया।
अन्य शहरों में भी पार्टी करेगी विरोध
पार्टी ने मंगलवार को भी इंदौर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें राज्य प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता पहुंचे थे। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में पुलिसबलों ने शक्ति प्रयोग नहीं किया था जिसकी वजह से कांग्रेस का धरना शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया था।
यह भी पढ़ें: