मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: छतरपुर पत्थरबाजी में आरोपी का वीडियो आया सामने, कहा- मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया

Chhatarpur News: छतरपुर। शहर के अंजुमन इस्लामियां कमेटी के पूर्व सदर व कोतवाली थाने में पत्थर कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का बयान सामने आया है। इसमें शहजाद अली अपने आप को निर्दोष बताते नजर आ रहा है।...
05:10 PM Aug 23, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। शहर के अंजुमन इस्लामियां कमेटी के पूर्व सदर व कोतवाली थाने में पत्थर कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का बयान सामने आया है। इसमें शहजाद अली अपने आप को निर्दोष बताते नजर आ रहा है। वीडियो में उनके द्वारा बताया जा रहा है कि पहले भी हमारे समाज के लोगों के द्वारा कई मुद्दों पर कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई। बता दें कि छतरपुर में पुलिस थाने पर पथराव के बाद से ही हालात गंभीर बने हुए हैं और मामले में आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की ग

शहजाद अली ने खुद को बताया निर्दोष

छतरपुर में थाने पर पथराव हुआ था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले पर पुलिस ने सख्ती से प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की। मुख्य आरोपी की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी शहजाद अली ने वीडियो जारी कर कहा कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त वह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ थाने के अंदर ज्ञापन से संबंधित मामले में बात कर रहा था।

वहीं, उन्मादी भीड़ अंदर आने का प्रयास कर रही थी और पुलिस उन्हें गेट पर रोक रही थी। शहजाद के अनुसार पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा थाने पर पत्थरबाजी (Chhatarpur News) की गई। शहजाद का कहना है कि जब वह सदर थे तब भी कई बार उनके द्वारा ज्ञापन दिए गए। वह हमेशा शासन-प्रशासन के साथ मिलकर काम करते रहे हैं लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह किसी की साजिश है कोई बड़ा षड्यंत्रकारी है, जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है

वीडियो शहजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री तक पूरी सच्चाई नहीं पहुंची और पुलिस को भी मेरे बारे में गुमराह किया गया है। शहजाद अली के द्वारा आखिर में कहा गया है कि कुछ और आसामाजिक तत्वों के द्वारा यह घटना कराई गई जिसकी प्रशासन निष्पक्ष जांच कराई जाए। वहीं, मुख्यमंत्री जी से भी पुनः जांच की बात कही गई है। शहजाद अली का कहना है कि जांच में जो वास्तविक उपद्रवी हैं वह मिल जाएंगे क्योंकि जो लोग गए थे वह उपद्रवी नहीं थे। बता दें कि बीते रोज शहजाद अली के करोड़ों के आलीशन मकान को प्रशासन ने संयुक्त कार्र्रवाई करते हुए जमीदोज किया। अब शहजाद अली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Campaign: एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत, प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

Narottam Mishra: राज्यसभा से भी कटा नरोत्तम मिश्रा का टिकट, अब MP की राजनीति में कहां हैं BJP के कद्दावर नेता?

Tags :
Accused videoChhatarpur NewsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateStone Pelting At Police StationTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article