मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: मंदिर के महंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, पीड़ित ने लगाई एसपी से मदद की गुहार

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया। महंत ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
04:38 PM Dec 30, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया। इसके बाद मंदिर के महंत और समिति के कोषाध्यक्ष अपनी फरियाद लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला शहर के धनुषधारी संकट मोचन मंदिर का है, जहां की शंकर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष का आरोप है कि उनके फोन पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी आई है।

पूर्व पुजारी ने दी धमकी

यह धमकी पूर्व में मंदिर के पुजारी रहे बबेरू निवासी परमात्मा दास के द्वारा दी गई है। विपिन गुप्ता नाम का शख्स वर्तमान में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि उनके फोन पर पूर्व में पुजारी रहे परमात्मा दास का फोन आया और वह अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुआ बतला रहा था। फोन पर यह भी कहा गया कि 15 दिन के अंदर तुम्हें देख लेंगे। यह नंबर जानते हो इंटरनेशनल नंबर है, जो हमें गैंग से अलाउड हुआ है। इस धमकी से डरे-सहमे विपिन गुप्ता और मंदिर के महंत भगवानदास श्रृंगारी महराज कोतवाली थाने पहुंचे और वहां पर मामले की शिकायत की।

मामला दर्ज कर जांच शुरू

पुलिस ने परमात्मादास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। वहीं, मामले को लेकर छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक FIR दर्ज हुई, जिसमें मंदिर के पुजारी ने बताया है कि एक व्यक्ति पैसे लेकर यहां से गया। उसके बाद में धमकी दी। मामला दर्ज कर विस्तार से जांच की जा रही है। इन्वेस्टिगेशन में खुलासा होगा कि इसमें वास्तविकता क्या है?

ये भी पढ़ें: EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

ये भी पढ़ें: इंदौर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- बांग्लादेश पर 'आर्थिक स्ट्राइक' शुरू...

Tags :
Baberu resident Parmatma DasChhatarpur NewsChhatarpur SP Agam JainCrime NewsDhanushdhari Sankat Mochan TempleHindi NewsLawrence Bishnoi GangMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahant Bhagwandas Shringari MaharajMahant received threatmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShankar Seva SamitiTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजछतरपुर एसपी अगम जैनछतरपुर न्यूजटॉप न्यूजट्रेंडिंग न्यूजधनुषधारी संकट मोचन मंदिरबबेरू निवासी परमात्मा दासमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहंत को मिली धमकीमहंत भगवानदास श्रृंगारी महराजलॉरेंस बिश्नोई गैंगवायरल पोस्टशंकर सेवा समितिहिंदी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article