मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: हनुमान जी की मूर्ति लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पुजारी, हनुमान जी की जमीन नहीं छोड़ रहे दबंग

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बुंदेलखंड में दबंगो के दबदबे के आगे भगवान भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। तभी तो एक पुजारी 8 साल से हनुमान जी...
08:20 PM Oct 16, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बुंदेलखंड में दबंगो के दबदबे के आगे भगवान भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। तभी तो एक पुजारी 8 साल से हनुमान जी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। जब उसको कोर्ट ने न्याय दिया तो तहसीलदार पटवारी अन्याय पर उतारू हो गए। दरअसल, मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा धनुषधारी मंदिर की जमीन का है। यहां पुजारी पुरुषोत्तम नायक 2016 से जमीन का केस लड़ रहे हैं।

हनुमान जी की जमीन खाली नहीं कर रहे दबंग

पुजारी साल 2022 में जमीन का सिविल न्यायालय से केस भी जीत चुके हैं लेकिन गांव के दबंग हनुमान जी की जमीन को खाली नहीं कर रहे। नौगांव तहसीलदार और संबंधित पटवारी को पुजारी ने केस की कॉपी दी। हाथ जोड़े लेकिन आज तक जमीन खाली नहीं हो सकी। तभी पुजारी हनुमान जी की मूर्ति लेकर SP अगम जैन के ऑफिस पहुंच गया। पुजारी को देख पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचं गया। वहीं, छतरपुर SP ने पुजारी की बात को गंभीरता से सुनते हुए न्याय का भरोसा दिलाया और मामले को ADM के पास भेज दिया। ADM मिलिंद नागदबे ने नोगांव SDM को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अब होगा एक्शन

अब मामले को एक बार फिर से प्रशासनिक तौर पर आगे बढ़ाया जा चुका है। कोर्ट से जंग जीतने के बाद भी पीड़ित पुजारी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। देखना होगा कि यह मामला अब कितने दिनों तक चलता है। कब तक पुजारी को जमीन वापिस मिलती है और वह फिर से वहां पर हनुमान भगवान की मूर्ति को स्थापित कर पाता है। फिलहाल, जिसने भी यह मामला देखा वह भी एक बार सोचने पर मजबूर हो गया।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2024: रावण की भक्ति में डूबा जबलपुर का संतोष, बेटों का नाम भी रखा मेघनाथ और अक्षय!

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर ऐसे करें व्रत की शुरुआत, जानें सरगी खाने का सही महूर्त बनाए अपने व्रत को खास

Tags :
appealed to vacate the landChhatarpur NewsCrime NewsHanuman ji land was occupied by goonsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspriest reached SP office with idol of Hanuman jiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article