Chhatarpur News: शराबी पति के ताने के बाद दो बच्चों के साथ मां ने कुए में लगाई छलांग, मासूम बच्चों की मौत

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के चलते 2 बच्चों के साथ 25 वर्षीय महिला ने गहरे कुएं में छलांग लगा दी।
chhatarpur news  शराबी पति के ताने के बाद दो बच्चों के साथ मां ने कुए में लगाई छलांग  मासूम बच्चों की मौत

Chhatarpur News: छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के चलते 2 बच्चों के साथ 25 वर्षीय महिला ने गहरे कुएं में छलांग लगा दी। इससे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। इसमें महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां महिला की जान बच गई। मरने वाले मासूम बच्चों में अंशिका की उम्र 2 साल और कौशल की उम्र 2 माह थी। घटना की जानकारी लगते ही राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच में जुट गया।

मां बची और बच्चों की मौत

जानकारी के मुताबिक, राजनगर थाना (Chhatarpur News) अंतर्गत भभुवा मे रामकली पाल पति अनिल पाल उम्र 25 वर्ष ने आज अपने छोटे-छोटे दो मासूम बच्चों के साथ पास के ही कुएं में छलांग लगा दी। जिसके चलते दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों की मां घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला घरेलू हिंसा से काफी तंग आ चुकी थी, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। घर पर आए दिन पति से झगड़ा होना और हर बार महिला को ही दोषी ठहराने से यह घटना घटित हुई।

पति करता था मारपीट

बता दें कि 25 वर्षीय रामकली पाल ने बताया कि मेरा पति हमेशा मुझे मारता-पीटता था। वह हमेशा कहता था कि तुम भी मार जाओ और बच्चों की भी मार डालो। पत्नी ने बताया कि मेरा पति हमेशा दारू पीता है, जुआ खेलता है और मारपीट करता है। जब भी मैं कुछ कहती हूं तो बोलता है कि कुएं मे कूदकर मर जा और बच्चों को भी मार डाल। काफी दिनों तक महिला ने यह सब कुछ सहा और अंत में उसके सब्र का बांध टूट गया।

महिला ने दुखी होकर खुदखुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया। महिला का कहना है कि मुझे मरना था लेकिन मैं तो बच गई और मेरे बच्चे मर गए। छतरपुर एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ सुसाइड का प्रयास किया। इसमें दोनों बच्चे मर गए लेकिन बच्चों मां की बच गई। मामला दर्ज कर घटना की पूरी जांच की जा रही है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया जांच करने के बाद उक्त घटना में कार्रवाई की जाएगी?

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Mad Dog: छतरपुर में पागल कुत्ते का आतंक, घर के बाहर खेल रहे 10 बच्चों को बनाया शिकार

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Tags :

.