मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Pelting Case: बागेश्वर महाराज के बयान के बाद पत्थरबाजों पर गिरी एक और गाज, डीएम ने 16 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस को किया रद्द

Chhatarpur Pelting Case: छतरपुर। जिले में थाने पर हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस का एक के बाद एक एक्शन जारी है। थाने पर पथराव करने वाले और इसके मास्टर माइंड मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ों के मकान को जमींदोंज...
10:58 PM Aug 23, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Pelting Case: छतरपुर। जिले में थाने पर हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस का एक के बाद एक एक्शन जारी है। थाने पर पथराव करने वाले और इसके मास्टर माइंड मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ों के मकान को जमींदोंज करने का मामले पर सियासत गरमाई हुई है। बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने विरोध जताया है। अब इस मामले में बागेश्वर बाबा की एंट्री हो गई है। उनके दिए बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है।

मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री

बता दें कि आज बाबा बागेश्वर छतरपुर में हिन्दू एकता पद यात्रा को लेकर सर्व समाज की बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए थे। उन्होंने पत्थरबाजी पर बयान देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अशिक्षा का अभाव की वजह से हुआ। जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है और अशिक्षित विवाद करता है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की कोशिश ना करें। यह प्रदेश शांति का है। अगर आप गलत करोगे तो छत से ही जुदा हो जाओगे। उनके इस बयान के बाद विरोधियों को फिर से मिर्ची लगी है।

आरोपियों के लाइसेंस रद्द

वहीं, छतरपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि प्रशासन ने पत्थर बाजों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर जबरदस्त एक्शन लिया है। डीएम पार्थ जैसवाल ने 16 शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई कोतवाली कांड में शामिल 16 आरोपियों के नाम जारी बंदूक लाइसेंस पर हुई है। एसपी अगम जैन के प्रतिवेदन पर डीएम ने यह आदेश जारी किए। एक साथ 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित होने से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल,देखना होगा कि अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है?

ये भी पढ़ें: Shahzad Ali Bungalow: पथराव के लिए जुटाई थी सैंकड़ों की भीड़ तो सरकार ने शहजाद के 'सपनों का घर' बुलडोजर से ढहा दिया

ये भी पढ़ें: Narmadapuram Crime News: 5 दिन से लापता छात्र का शव मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

Tags :
Chhatarpu NewsChhatarpur bulldozer actionChhatarpur Pelting CaseChhatarpur Police ActionDhirendra ShastriDhirendra Shastri statement on Chhatarpur actionDhirendra Shastri's statementDM canceled the arms license of 16 accusedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateStone Pelting At Police StationTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article