मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Politics News: पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने वीरेंद्र खटीक के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

Chhatarpur Politics News: छतरपुर। जिले में पॉलिटिक्स एक बार फिर से गर्मा गई है। यहां पर पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए...
02:49 PM Sep 14, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Politics News: छतरपुर। जिले में पॉलिटिक्स एक बार फिर से गर्मा गई है। यहां पर पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं।

विकास कार्य में बाधा डाल रहे सांसद

पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सांसद अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बना रहे हैं। वे वर्तमान विधायक के खिलाफ काम करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। विधायक द्वारा सरकारी कामों में अड़ंगा लगाया जा रहा है, जिससे जिले में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दोनों ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर, उनकी शिकायत की गई है।

पार्टी में दिखी अंतर्कलह

छतरपुर में भाजपा की अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रही है। यहां पूर्व मंत्री और भाजपा के एक पदाधिकारी ने टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं इसकी लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक की गई है। वैसे तो आपने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की सादगी के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार लगातार विवादों के घेरे में हैं।

सांसद प्रतिनिधी बनाए जाने का रिकॉर्ड

बीते माह उनके द्वारा सबसे अधिक सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने का रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, बीते कुछ दिनों पहले मंत्री जी ने जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई करते हुए अपने एक सांसद और प्रतिनिधि की शिकायत के पक्ष में सब के सामने जिला खनिज अधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब केंद्रीय मंत्री जी के खिलाफ विरोध के स्वर खुलकर सामने आए हैं।

छतरपुर में कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के साथ आए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर कुछ ऐसे लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाने के आरोप लगाए हैं जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। जिन्होंने चुनाव में वर्तमान विधायक का विरोध किया था और उनकी खिलाफत भी कर रहे हैं। सांसद व केंद्रीय मंत्री द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।

अपराधियों पर संरक्षण का आरोप

इतना ही नहीं पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री का बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री के द्वारा विधायक निधि के कार्यों में भी अड़ंगा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक सभी की अलग-अलग निधियां हैं और सभी की अलग-अलग योजनाएं और कार्यक्षेत्र हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दिवान अहिरवार ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री अगर ऐसे लोगों को संरक्षण देंगे तो अपराध ही फैलेगा। विधायक के कार्यों में भी उनका हस्तक्षेप है और सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

ये भी पढ़ें: Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर नेताओं के बीच खींचतान, समर्थन और विरोध के लिए लोगों से अपील

ये भी पढ़ें: Khargone News: बीजेपी सदस्यता अभियान के बैनर में छाप दी AIMIM पार्षद की फोटो, सोशल मीडिया पर लोग बना रहे मजाक

Tags :
Chhatarpur NewsChhatarpur Politics NewsLal Diwan AhirwarLetter to the Prime Minister against the Union MinisterMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManvendra Singhmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsObstruction in government workPolitics newsUnion Minister Virendra Khatikएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article