Donkey Marry For Rain: बारिश के लिए टोटके का सहारा, ग्रामीणों ने कराई गधा-गधी की शादी

Donkey Marry For Rain: छतरपुर। मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई जिलों में तो बारिश से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी...
donkey marry for rain  बारिश के लिए टोटके का सहारा  ग्रामीणों ने कराई गधा गधी की शादी

Donkey Marry For Rain: छतरपुर। मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई जिलों में तो बारिश से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर बुंदेलखंड एक फिर हमेशा की तरह पानी की कमी से तरस रहा है। यहां के लोग बारिश के लिए लोक देवता की पूजा तो कर ही रहे हैं, साथ में कई तरह के टोना टोटके का भी सहारा ले रहे हैं।

बारिश के लिए गधा-गधी की शादी:

बुंदेलखंड एक बार फिर मेघराज इंद्र के नाराज होने से परेशान है। बुंदेलखंड के अलग-अलग हिस्सों में पानी के लिए लोग अब पूजा पाठ से लेकर टोने-टोटके का भी सहारा ले रहे हैं । छतरपुर से ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आई है। छतरपुर में अच्छी बारिश के लिए गधा- गधी की शादी करवाई गई। यह शादी आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके अलावा गलान गांव में ग्रामीणों ने गांव की अधिष्ठात्री देवी करीला माता को प्रसन्न करने के लिए उनके स्थान पर राई नृत्य का आयोजन कराया।

करीला माई को मनाने के लिए पारंपरिक नृत्य:

ग्रामीणों ने लगभग हर घर से थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा किया और इसके बाद गांव की देवी करीला माता के स्थान पर नृत्यांगनाओं के द्वारा बुंदेलखंड के पारंपरिक नृत्य राई का आयोजन कराया गया। इस नृत्य का लुत्फ पूरे ग्रामीणों ने उठाया। करीला माता के स्थान पर पूजा पाठ के बाद राई नृत्य का आयोजन हुआ और इसके बाद राई नृत्य की मंडली पूरे गांव में घूमते हुए अच्छी बारिश की कामना को लेकर राई नृत्य करती रही।

जमकर उड़ाया रंग-गुलाल:

ग्रामीणों ने नृत्य के दौरान जमकर रंग- गुलाल भी उड़ाया। ग्रामीणों का मानना है कि टोटके के तौर पर करीला माता को प्रसन्न करने और अच्छी बारिश की कामना को लेकर किए गए इस आयोजन से मेघदेवता प्रसन्न होंगे। बुंदेलखंड और खासकर छतरपुर में बारिश नहीं होने से किसानों की फसल सूख रही हैं। इस टोटके से बारिश का तो पता नहीं लेकिन इस आयोजन से किसानों के चेहरे जरूर खिले हैं।

यह भी पढ़ें: 

Agniveer Vacancy 2024: ग्वालियर में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली निरस्त होने से युवाओं में छाई निराशा, परीक्षा कैंसिल की मुख्य वजह?

Gwaior Crime News: धर्मेंद्र झां सुसाइड केस में आया नया मोड़, आत्महत्या के लिए उकसाने पर गायक की दोनों पत्नियों पर केस दर्ज

Tags :

.