मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने गौवंश को रौंदा, 15 गायों की मृत्यु, 8 घायल

Chhatarpur Road Accident: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक हादसे में 15 गायों की मृत्यु हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा झांसी बमीठा फोरलेन पर हुआ। यहां ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में कैडी ब्रिज...
10:01 AM Sep 14, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Road Accident: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक हादसे में 15 गायों की मृत्यु हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा झांसी बमीठा फोरलेन पर हुआ। यहां ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में कैडी ब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर बैठे गौवंश को रौंद दिया। इस हादसे में 15 गायों की मौत हो गई जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल गायों का उपचार जारी

पुलिस ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बमीठा फोरलेन पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ है। ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के कैंडी फोरलेन ब्रिज पर हुए इस भीषण हादसे में लगभग 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि लगभग आधा दर्जन गायें घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए गौशाला भेजा गया है। देर रात लापरवाही से तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे ट्रक चालक ने रास्ते में बैठे गोवंश को रौंदता हुआ निकल गया। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस और गौसेवकों को लगी, वैसे ही तुरंत मौके पर पुलिस और गौ सेवक पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा गौसेवक हादसे की जगह पर पहुंच गए। घायल गायों को वहां से हटाकर उनका उपचार किया जा रहा है।

ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव सहित कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने ट्रक को रोक कर लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल ट्रक को थाने में रखा गया है।

प्रशासन के दावों की खुली पोल

बता दें कि प्रशासन द्वारा भले ही गौवंशों को सड़क से हटाकर गौशाला में शिफ्ट करने के दावे किए जाते हैं लेकिन यह दावे केवल कागजी साबित होते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों कलेक्टर पारस जायसवाल ने कलेक्ट्री में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने आवारा गौवंश को गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए थे। परन्तु यह आदेश भी अभी तक नाकाफी ही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

न केवल छतरपुर, अन्य जगहों पर भी यही हाल है

राज्य का सर्वोत्तम एयरपोर्ट में प्रथम स्थान पाने वाले खजुराहो एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही कुछ स्थिति हैं। यहां रोड़ पर नहीं बल्कि एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार, एयरपोर्ट कैंपस और एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के गेट के अंदर तक मवेशी बैठे हुए देखे जा सकते हैं। यहां भी इसी तरह के हादसे होने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Khajuraho Airport: राज्य के टॉप क्लास खजुराहो एयरपोर्ट पर गोवंश की भीड़, ऑथोरिटी स्टाफ की नाकामी से बिगड़े हालात

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Nagar Nigam Election MP: इंदौर, बुरहानपुर, गुना नगर निगम उपचुनावों के नतीजे जारी, भाजपा ने दो, कांग्रेस ने एक सीट पर मारी बाजी

Tags :
Chhatarpur Road Accidentcow died in road accidentcow injuredMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article