मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

छतरपुर शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक, पागल कुत्ते ने BJP जिला उपाध्यक्ष समेत 30 से अधिक लोगों को काटा

Chattarpur Street Dog छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में आवारा पागल कुत्ते का कहर देखने को मिला है। एक ही दिन में कुत्ते के 30 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। कुत्ते ने सभी लोगों को...
09:10 AM Jan 20, 2025 IST | Amit Jha

Chattarpur Street Dog छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में आवारा पागल कुत्ते का कहर देखने को मिला है। एक ही दिन में कुत्ते के 30 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। कुत्ते ने सभी लोगों को शहर के अलग-अलग (Chhatarpur Mad Dog) स्थान पर काटा है। इन लोगों में युवा, बुजुर्ग, महिला, नौजवान और मासूम बच्चे भी शामिल हैं। शहर में पागल कुत्ते के कहर से लोग दहशत में हैं। एक तो पागल कुत्ते से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रेबीज वैक्सीन के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

छतरपुर शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक

बता दें कि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे समेत 30 से अधिक लोगों को कुत्ते (Mad Dog in Chhatarpur) ने काट लिया है। हालांकि सभी की हालत सामान्य है। सभी को रेबीज वैक्सीन लगवा दी गई है। छुट्टी का दिन होने के कारण जिला अस्पताल पहुंचे लोगों को रेबीज की वैक्सीन नहीं मिली तो लोगों ने बाहर से ही खरीद कर वैक्सीन को लगवाया। वहीं, जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे, बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और उनके कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे तब जाकर जिला अस्पताल में वैक्सीन पहुंची। इसके बाद आम लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई। वहीं, नगर पालिका की टीम अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क कर रही है। आवारा पागल कुत्ते को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे को भी कुत्ते ने काटा

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे को जब कुत्ते ने काटा तो रेबीज वैक्सीन (Rabies vaccine) लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उसके बाद लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार चलता रहा। वहीं, रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते आम लोगों को वैक्सीन बाहर से लेकर लगवाने को मजबूर थे। हालांकि, जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुंचे तो जिला अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक पहुंचा।

शहर के अलग-अलग स्थानों पर पागल कुत्ते ने लोगों को काटा

वहीं, जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया, "जिला अस्पताल में 25 से 30 मरीज कुत्ते काटने (Chattarpur Street Dog) के आ चुके हैं और सभी को वैक्सीन लगाई गई है। सभी लोग शहर के अलग-अलग स्थान से आए हैं। सभी लोगों के शरीर पर अलग-अलग जगह कुत्ते ने काटा है। राहत की बात यह  है कि सभी मरीजों की हालात सामान्य है।"

(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Attacker Arrested: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Indore City News: नेशनल हाईवे पर टैंकर से केमिकल रिसाव के चलते मचा हड़कंप, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

Tags :
BJP District vice president Ashok DubeyChattarpur District HospitalChattarpur Street DogChattarpur Street Dog NewsChhatarpur Mad DogChhatarpur Mad Dog NewsMad Dog in ChhatarpurRabies VaccineRabies vaccine in Chhatarpurछतरपुर में कुत्ताछतरपुर में पागल कुत्ताछतरपुर में स्ट्रीट डॉग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article