Chhatarpur Suicide Case: सरकारी अधिकारी ने घर पर फांसी लगा कर की आत्महत्या, वॉट्सऐप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

मध्य प्रदेश में छतरपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर ने शुक्रवार को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
chhatarpur suicide case  सरकारी अधिकारी ने घर पर फांसी लगा कर की आत्महत्या  वॉट्सऐप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Chhatarpur Suicide Case: छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर ने शुक्रवार को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृत अधिकारी ने आत्महत्या से पहले अपने व्हाट्सएप पर एक गंभीर स्टेटस लगाया था, जो इस ओर इशारा कर रहा है कि वह परेशान था। हालांकि परेशानी का कारण क्या है, यह अभी सामने नहीं आया है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

आत्महत्या के पहले WhatsApp पर लगाया था ऐसा स्टेटस

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अधिकारी रामकुमार पिता छेदालाल त्रिवेदी, उम्र 42 साल मूलत: इंदौर के महू निवासी थे एवं छतरपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर पदस्थ थे। छतरपुर के सटई रोड पर स्थित ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में रामकुमार त्रिवेदी अपनी पत्नी मीनाक्षी और 2 वर्षीय पुत्री के साथ रहते थे। गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे रामकुमार त्रिवेदी ने अपने व्हाट्सएप पर एक गंभीर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा हुआ था, "जिंदगी में एक समय आता है, जब व्यक्ति को तय करना होता है कि अब उसे पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।"

पुलिस ने शुरू की आत्महत्या के कारणों की जांच

मृत अधिकारी की पत्नी से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे रामकुमार ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली थी, जिससे उनकी मौत हो गई। पत्नी ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तथा जिला अस्पताल लेकर आई जहां परीक्षण के बाद डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद आत्महत्या (Chhatarpur Suicide Case) के इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Matangeshwar Mandir MP: खजुराहो के विकास के लिए पीएम मोदी को सौंपा ज्ञापन, 5 चीजों की बताई जरूरत

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

Tags :

.