Chhatarpur Suicide: विवाहिता ने की खुदकुशी, पैर पर लिखा सुसाइड नोट, वजह जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन

Chhatarpur Suicide News छतरपुर: मध्य प्रदेस के छतरपुर जिले में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। अलीपुरा थाना क्षेत्र के गंज ग्राम के रहने वाले जयहिंद पाल की 21 वर्षीय पत्नी राखी पाल ने आत्महत्या कर...
chhatarpur suicide  विवाहिता ने की खुदकुशी  पैर पर लिखा सुसाइड नोट  वजह जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन

Chhatarpur Suicide News छतरपुर: मध्य प्रदेस के छतरपुर जिले में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। अलीपुरा थाना क्षेत्र के गंज ग्राम के रहने वाले जयहिंद पाल की 21 वर्षीय पत्नी राखी पाल ने आत्महत्या कर ली है। शुरुआती जांच के अनुसार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने सुसाइड कर ली। मृतिका ने अपनी जांघ पर पेन से सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें पति और सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

छतरपुर में विवाहिता ने की खुदकुशी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इस दौरान मायके के पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों उनकी बेटी को मारकर फांसी पर टांग (Chhatarpur Suicide News) देने के आरोप लगाए हैं। वहीं, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई है। आखिरकार पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्ष के लोग शांत हुए।

बेटी की हत्या करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

मृत महिला की मां ने बताया, "शनिवार (2 नवंबर) को सुबह 6 बजे बेटी की नंद मोहिनी ने मेरे बेटे को फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगा ली है। फोन आने के बाद फौरन बेटी के ससुराल पहुंचे। ये लोग अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। कई बार विवाद हुआ है, शुक्रवार को ही मेरा बेटा राखी से मिलकर गया है। अब सुबह में बेटी के मरने की जानकारी लगी है। मेरी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को सूक्ष्मता से जांच कर बेटी की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देना चाहिए।"

पति के द्वारा अक्सर मोबाइल चेक करने से नाराज थी विवाहिता

मृत महिला राखी ने सुसाइड नोट में अपने परिवार के लिए भी संदेश लिखा है। उसने लिखा है कि शादी (Woman commits suicide in Chhatarpur) के तीन साल हो गए लेकिन न तो पति मुझे समझ पाया और न ही ससुराल वाले समझ पाए। पति हमेशा मुझे गलत समझता था और मेरा फोन चेक करता था। फोन चेक करना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। घरवालों को मुझसे बहुत दिक्कत थी अब सब आजाद हो जाएंगे।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वहीं, अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "ग्राम गंज निवासी जयहिंद पाल ने तीन वर्ष पहले पृथ्वीपुर स्यावरी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली राखी से विवाह किया था। मृत महिला की मां भवन पाल ने बताया है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। विवाहिता ने खुदकुशी करने के पहले अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें अपनी मौत का कारण पति सहित ससुराल पक्ष को बताया है। महिला ने खुदकुशी क्यों की अभी इसका पता लगाया जा रहा है। मृत महिला की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी इस मामले में जांच जारी है।"

ये भी पढ़ें: देवास में डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Gambling Businessman Arrested: कई बिजनेसमैन फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की रेड पड़ते ही छूटे पसीने

Tags :

.