मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Train Fire: कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Chhatarpur Train Fire छतरपुर: कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छतरपुर में  ईसानगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की D-5 कोच के निचले हिस्से में आग लग गई। बोगी के निचले हिस्से में धुआं...
12:11 PM Oct 13, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Train Fire छतरपुर: कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छतरपुर में  ईसानगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की D-5 कोच के निचले हिस्से में आग लग गई। बोगी के निचले हिस्से में धुआं देखते ही यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग की सूचना मिलते ही फौरन रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग (Chhatarpur Train Fire) पर काबू पा लिया। बोगी में आग लगने से पूरा ट्रैक धुआं-धुआं हो गया।

ईसानगर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग

जानकारी के अनुसार, छतरपुर में कुरुक्षेत्र जा रही ट्रेन संख्या- 11842 के D-5 कोच में छतरपुर जिले के ईसानगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन ईसानगर रेलवे स्टेशन से छतरपुर के लिए निकली वैसे ही ट्रेन से धुआं निकलता हुआ दिखा। ट्रेन की बोगी से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस मुश्किल घड़ी में सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और फौरन आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर सहित रेल ड्राइवर को दी। वहीं, कर्मचारियों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह है कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

इस वजह से ट्रेन में लगी आग!

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र जा रही इस ट्रेन (Fire breaks out in Train) के D-5 कोच में लगभग 150 यात्री सवार थे। अगर समय रहते गाड़ी नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, इस दौरान कुछ देर तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। वहीं, बताया जा रहा है कि पहियों में ब्रेक चिपक जाने से ट्रेन में आग लगी।

ये भी पढ़ें: Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज

ये भी पढ़ें: Aditya Vikram Singh: मुंह में सिगरेट, ऊंची आवाज और महिला सीओ पर उड़ाया धुआं...! दिग्विजय सिंह के भतीजे पर हुई FIR

Tags :
Chhatarpur Isanagar Railway StationChhatarpur Isanagar Train FireChhatarpur Latest NewsChhatarpur Train FireFire in TrainKurukshetra to KhajurahoKurukshetra to Khajuraho TrainKurukshetra to Khajuraho Train Newsईसानगर रेलवे स्टेशनखजुराहो से कुरुक्षेत्र ट्रेनछतरपुर में ट्रेन में आग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article