Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

Chindwara Accident News: छिंदवाड़ा। जिले के ग्राम खूनाझिरखुर्द में एक निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की असामयिक मृत्यु हो गई।
chindwara accident news  हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव  सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

Chindwara Accident News: छिंदवाड़ा। जिले के ग्राम खूनाझिरखुर्द में एक निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की असामयिक मृत्यु हो गई। हालांकि, अभी तक प्रशासन द्वारा मृत्यु की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। परिस्थितियों के अनुसार अब तीनों मजदूरों के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं बची है।

गहराई में काम करते वक्त हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गहराई में काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से नियमानुसार 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सीएम ने जताया दुख

सीएम ने ट्वीट कर दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की। उक्त दुखद और हृदय विदारक घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ, संसद विवेक बंटी साहू ने भी शोक व्यक्त किया। घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए बिना अनुमति कुआं, बावली की गहरीकरण के कार्यों की अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया।

(छिंदवाड़ा से नागेंद्र सिंह सिकरवार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

Tags :

.