Chhindwara Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, अयोध्या रामलला के दर्शन के बाद लौटने के दौरान हादसा
Chhindwara Bus Accident छिंदवाड़ा: अयोध्या रामलला के दर्शन के बाद वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है। चौराई तहसील में स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास बस पलटते (Bus Overturned in Chhindwara) ही बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या रामलला के दर्शन कर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या नगरी में दर्शन करने के लिए भक्तों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए गया था। श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी, विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस छिंदवाड़ा वापस लौट रही थी, तभी चौराई तहसील में स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायल अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में बस में सवार सभी लोगों को चोटें (Chhindwara Bus Accident) आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम के साथ घटनास्थल (Chhindwara Bus Accident) पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बस में 21 श्रद्धालु सवार थे। सभी लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। घायलों का उपचार जारी है। हादसा किस वजह से हुआ पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40 साल, 40 साल बाद भी उस काली रात को याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे