मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhindwara City News: कुआं खोदते समय जमीन धंसी, 3 मजदूरों की मौत, सीएम ने 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की

मध्य प्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की खुदाई करते समय हादसा हो जाने की वजह से एक महिला सहित तीन मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए हैं।
01:21 PM Jan 15, 2025 IST | Sunil Sharma

Chhindwara City News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की खुदाई करते समय हादसा हो जाने की वजह से एक महिला सहित तीन मजदूरों की मिट्टी के नीचे दब कर मौत होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर खेत में पुराने कुएं की खुदाई कर रहे थे, तभी अचानक कुएं का मलबा निकलने के दौरान कुआ धंस गया और एक महिला तथा दो व्यक्ति उसके नीचे दब गए। प्रशासन को सूचना मिलते ही उनके रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। कुआं धंसने के दौरान अंदर दबे तीनों मजदूर होशंगाबाद, बुधनी के बताए जा रहे हैं। इनके नाम राशिद, वासिद, और शहजादी हैं।

पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची मौके पर मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी रेस्क्यू टीम और पुलिस बल के साथ घटनास्थल (Chhindwara City News) पर पहुंची। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि तीन मजदूर अंदर फंसे हुए हैं जिसमें दो लड़के और एक महिला है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों की आवाजें आ रही थी और तीनों जीवित हैं। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन के 18 घंटे बीतने के बाद इन लोगों की आवाजें आना बंद हो गई थी। खेत में स्थित कुएं के आसपास अंधेरा होने के कारण काफी दिक्कतें आई पर प्रबंधन ने लाइट की व्यवस्था कर तेजी से बचाव कार्य जारी रखा। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद थी और साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 की 5 एंबुलेंसों को भी बुलाकर खड़ा किया हुआ था।

लगातार 18 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन नहीं बचाया जा सका

मौके पर बचाव कार्य में जुटी प्रशासन की टीम ने बताया कि खुनाझिर कला मे कुएं की खुदाई करते समय फंसे तीन मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही थी। पोकलेन और जेसीबी से रैंप भी बनाया जा रहा था जिससे मजदूरों को आसानी से बाहर निकाला जा सके। कुआं खिसकने से दबे तीनो मजदूरों के बचने की संभावनाएं (Chhindwara City News) समय बीतने के साथ क्षीण होती जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले महिला की आवाज आना बंद हुई, उसके करीब 3 घंटे बाद एक मजदूर की आवाज आना बंद हुई, सुबह होने तक तीनों मजदूरों की आवाजें आना बंद हो चुकी थी। इस मामले में परिजनों ने प्रशासन पर भी बड़े आरोप लगाए हैं।

मुख्यमंत्री ने दी 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा

घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए संवेदना जताई और साथ ही मृतक मजदूरों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें:

MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

MP Dulha Dev Mandir: यहां सेहरा चढ़ाओ, दूल्हा बन जाओ, अजब है एमपी के इस मंदिर की कहानी

(छिंदवाड़ा से नागेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

Tags :
Chhindwara accidentChhindwara city NewsChhindwara loca Newscollectorlabour died under sandMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article