Chhindwara Homestay: मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ खुले गुमतरा होमस्टे, बैलगाड़ी की यात्रा कर पहुंचे होमस्टे
Chhindwara Homestay: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से विकसित पर्यटन ग्राम गुमतरा के होम स्टे का लोकार्पण सांसद विवेक बंटी साहू व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया। पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले गए। यहां आकर लोग न केवल ग्रामीण जीवन को नजदीक से देख पाएंगे वरन राज्य की संस्कृति को भी दूसरों तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।
देश विदेश के पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया के समीप बसे इस खूबसूरत गांव गुमतरा को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में संवारा गया है और यहां छिंदवाड़ा के सबसे सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं, जो देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को जानने और अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर अब बहुत से पर्यटक यहां आएंगे, इन सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि होम स्टे देश-दुनिया में नाम कमाए।
बैलगाड़ी से पहुंचेंगे होम स्टे
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे (Chhindwara Homestay) का लोकार्पण करने पहुंचे सांसद साहू व कलेक्टर सिंह का स्वागत गांव में ढोल-बाजों के साथ किया गया। दोनों अतिथियों को गांव के प्रवेश द्वार से होम स्टे तक बैलगाड़ी से ले जाया गया। खूबसूरत तरीके से सजी यह बैलगाड़ी पर्यटन एक्टिविटी का हिस्सा है। बैलगाड़ी के सफर से सब प्रसन्न दिखाई दिए।
ग्रामीणों से की गांव को घर की तरह स्वच्छ रखने की अपील
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने होम स्टे के महत्व को रेखांकित करते हुए गांव को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने का संदेश दिया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम पर्यटन ग्राम गुमतरा में सारी सुविधाएं देंगे और प्रयास करेंगे कि जमतरा गेट से सफारी की संख्या बढ़ें। इसके लिए पूरे ग्राम को एकजुट होकर पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं देनी होंगी ताकि पर्यटक बार-बार यहां आएं।
सुविधाओं को देखा और सुझाव दिए
सांसद व कलेक्टर ने पांचों होम स्टे (Chhindwara Homestay) का निरीक्षण किया और पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने यहां होने वाली एक्टिविटी के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर्यटन ग्राम गुमतरा में पर्यटकों को जंगल सफारी, बोटिंग, और ट्रेकिंग करवाई जाएगी। पर्यटन समिति का गठन हो चुका है, जिसके 42 सदस्यों में स्थानीय हस्त शिल्प, मूर्तिकार और लोक नृत्य दल को भी जोड़ा गया है।
कार्यक्रम में ये लोग भी रहे उपस्थित
गुमतरा होम स्टे (Chhindwara Homestay) के लोकार्पण अवसर पर पूर्व विधायक चौरई रमेश दुबे, लखन वर्मा, बंटी पटेल, गोलू नागरे, शैलेन्द्र चोपड़े सहित चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा, तहसीलदार, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, आईजीएस संस्था के स्टेट हैड भास्कर सिंह, रीना साहू, सनोद नागवंशी, अनंदिता गुप्ता, कुलदीप रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(छिंदवाड़ा से नगेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: