मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhindwara Hostel News: आदिवासी छात्रावास के बच्चों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भरपेट नही मिलता भोजन, बिक जाता है अनाज

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित जूनियर और सीनियर छात्रावास सुर्खियों में बने हुए हैं।
04:00 PM Dec 25, 2024 IST | MP First

Chhindwara Hostel News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित जूनियर और सीनियर छात्रावास सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन किसी न किसी छात्रावास में बच्चों द्वारा अधीक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगते रहते हैं। इसके बाद भी आदिवासी विभाग के अधिकारियों के कान और आंखें बंद हैं। शिकायत होने पर जांच कर छोटी मोटी कार्यवाही कर मामले को शांत कर दिया जाता है परन्तु स्थिति ज्यो की त्यों बनी रहती है और बच्चे परेशान होते रहते हैं।

अधीक्षिका मैडम का कारनामा, गेहूं-चावल सहित बिस्तर तक कर दिया गोल

आदिवासी विभाग द्वारा संचालित परसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर न्यूटन में अनुसूचित जाति जूनियर बालिका छात्रावास (Chhindwara Hostel News) में पढ़ रहे बच्चों ने अधीक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हुए अपनी व्यथा रो-रो कर बताई। बच्चों ने बताया कि हमें भर पेट खाना नही मिलता, मैडम हमें लोहे के पाइप से मारती हैं, मैडम गेहूं और चावल बेच देती हैं, जाति सूचक शब्दों से हमें अपमानित करती हैं।

हॉस्टल वार्डन ने रखा अपना पक्ष

इस मामले में जब हॉस्टल अधीक्षिका से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने सभी आरोप छात्रावास (Chhindwara Hostel News) में काम कर रही महिलाओं के ऊपर लगा दिए और अपने आपको बेगुनाह बताया। वहीं दूसरी ओर एसडीएम परासिया पुष्पेंद्र निगम ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल जांच टीम का गठन कर जांच करने के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद उपयुक्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Tags :
Chhindwara city Newschhindwara hostel newsChhindwara local newsChhindwara newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article