मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

छिंदवाड़ा महापौर ने बताया कांग्रेस छोड़ क्यों थामा BJP का दामन, बोले- नहीं किया कमलनाथ से विश्वासघात

Chhindwara Mayor Vikram Ahake भौपाल: छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, लेकिन 34 साल बाद बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदने में कामयाब हुई है। हालांकि उसमें बीजेपी अपने बल बूते पर नहीं, बल्कि कमलनाथ के करीबियों को...
01:57 PM Aug 30, 2024 IST | Saraswati Chander

Chhindwara Mayor Vikram Ahake भौपाल: छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, लेकिन 34 साल बाद बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदने में कामयाब हुई है। हालांकि उसमें बीजेपी अपने बल बूते पर नहीं, बल्कि कमलनाथ के करीबियों को उनसे तोड़कर ही किले पर फतह कर सकी है। अब, कमलनाथ के करीबी मोदी के गुणगान गाकर कह रहे हैं कि कमलनाथ नहीं अब मोदी मोदी कहिए।

छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके पर बीजेपी का जादू!

छिंदवाड़ा से सांसद बने बंटी साहू ने नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा जीता, जिस बंटी ने कमलनाथ का हाथ पकड़कर सियासत का क ख ग घ सीखा। अब वहीं बंटी आए दिन कहते नजर आ रहे हैं कि कमलनाथ का विकास नहीं, बल्कि जनता ने मोदी को देखा और उनके जादू से ही बीजेपी छिंदवाड़ा में कमल खिलाने में कामयाब हो पाई है।

कमलनाथ को लेकर ये क्या बोल गए छिंदवाड़ा महापौर?

विक्रम अहाके जो मजदूरी किया करते थे, जब उनका नाम छिंदवाड़ा महापौर के लिए सामने आया तो उनकी लकड़ी काटते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जनता के बीच विक्रम अहाके की आज जो पहचान है उसमें कमलनाथ का बड़ा योगदान है, लेकिन अब विक्रम अहाके कहते हैं कि न तो वो अब कमलनाथ से मिलते हैं और न ही उनके बेटे नकुलनाथ से। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने एमपी फर्स्ट (Mp first) के साथ खास बातचीत में कमलनाथ परिवार पर जमकर हमला बोला है।

सवाल- छिंदवाड़ा में कांग्रेस की क्या स्थिति है?

जवाब- कांग्रेस धरातल में नहीं है और न ही पार्टी का वजूद बचा है। मुझे छिंदवाड़ा के लिए जो विकास करना है वो बीजेपी में ही संभव है। चुनाव के पहले मैं एक व्यक्ति था, लेकिन अब 2 लाख जनता के विकास के लिए मुझे काम करना है और जो सिर्फ बीजेपी में रखकर ही संभव हो पाता। बीजेपी सत्ता में है और विकास के लिए ही मैं बीजेपी में आया।

सवाल- आपने कमलनाथ के साथ विश्वास घात किया?

जवाब- मैं कमलनाथ जी के साथ कोई विश्वास घात नहीं किया, बल्कि जब मैं इस पद के लिए चुना गया तो मेरी जवाबदारी बढ़ गई और जनता की भी मेरे प्रति काफी अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते में बीजेपी में आया। जब से बीजेपी में आया हूं तो यहां पर 52 करोड़ के 2 फ्लाईओवर ब्रिज मिले हैं और आगे भी करोड़ों की सौगात छिंदवाड़ा को मिल रही हैं।

सवाल- अब कमलनाथ से बात होती है?

जवाब- अब उनसे कोई संबंध (Chhindwara Mayor Vikram Ahake on Kamalnath) नहीं है न ही उनके बेटे से किसी तरह की बातचीत होती है। अब मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और महापौर चुने जाने के नाते सिर्फ मेरा संकल्प छिंदवाड़ा को विकास के सबसे ऊंचे पायदान पर ले जाने का है।

ये भी पढ़ें: Bunty Sahu Chhindwara: छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू को बीजेपी से ऐसी लगी फटकार कि मुंह हो गया बंद!

ये भी पढ़ें: Rajgarh Local News: सीएमओ ने लगाए एसडीएम पर 25 लाख मांगने के आरोप, बंद कमरे में हुई गाली गलौच

Tags :
BJP leader Bunty SahuBunty SahuChhindwara Latest NewsChhindwara MayorChhindwara Mayor Vikram AhakeChhindwara newsKamalnathmp firstMP Latest Hindi NewsMP Latest NewsMP newsVikram Ahake on Kamalnath

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article