Chhindwara Meat Baned: 21 दिनों तक अंडे और मांस बेचने पर रोक, बर्ड फ्लू के चलते प्रशासन अलर्ट
Chhindwara Meat Baned: छिंदवाड़ा। देश में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए छिंदवाड़ा प्रशासन भी अलर्ट मोड में नजर आया। प्रशासन ने स्थानीय मीट मार्केट को सील करते हुए मटन की दुकानों को सेनेटाइज कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मटन का व्यापार करने वाले कुछ व्यापारियों ने कच्ची मटन के टुकड़े अपने घर की बिल्लियों को खिलाए थे, इसके बाद बिल्लियों की मौत हो गई।
दुकान बंद का आदेश
इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी मटन व्यापारियों को चेतावनी जारी करते हुए आगामी आदेश तक दुकान बंद करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही सभी दुकानों को सेनेटाइज किया और मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। उसके अतिरिक्त कुछ संभावित संक्रमित मुर्गियों को जलाया भी गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भेजे गए सैंपल में कुछ नमूने बर्ड फ्लू से पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन अभी प्रशासन इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
बर्ड फ्लू का टला नहीं है खतरा
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहरवासियों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें। बर्ड फ्लू के लक्षणों को लेकर सचेत रहें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
(छिंदवाड़ा से नागेंद्र सिंह सिकरवार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: छात्रा पर अश्लील कमेंट का विरोध करना पड़ा भारी, नाबालिग के चाचा की पिटाई, आरोपियों का निकला जुलूस