Chief Justice Oath: एमपी हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सुरेश कुमार कैत, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Chief Justice Oath: भोपाल। आज राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता...
chief justice oath  एमपी हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सुरेश कुमार कैत  राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Chief Justice Oath: भोपाल। आज राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कैत ने मध्य प्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। नए चीफ जस्टिस का कार्यकाल छह महीने का होगा।

दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज रहे चुके कैत

बता दें कि सुरेश कुमार कैत दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के जस्टिस के रूप में उनके नाम के अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 17 सितंबर के दिन की थी। उसके बाद सरकार ने उन्हें चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी किए। मुख्य न्यायाधीश कैत ने कई अहम मामलों में न्यायिक सेवाएं दीं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 24 मई से खाली था। जस्टिस रवि मलिमठ के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

पहली बार एक विद्वान दलित जज हमारे मुख्य न्यायाधीश

कैत के चीफ जस्टिस बनने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पहली बार एक विद्वान दलित जज हमारे प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। अगली बार आदिवासी हो तो जस्टिस सिस्टम के प्रति लोगों में विश्वास और बढ़ेगा। जस्टिस कैत की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी कुशलता और अनुभव से हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाएंगे और न्यायिक सुधारों को मजबूती प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Drive: कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म, टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

Tags :

.