मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chief Minister Shelter Scheme: मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत आवंटित घर पर चला बुलडोजर, पटवारी के बयान से मचा हड़कंप

Chief Minister Shelter Scheme: भोपाल। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने घर तोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था कि किसी भी आरोपी और आरोपित व्यक्ति के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। हालांकि, मध्य प्रदेश...
02:52 PM Sep 25, 2024 IST | Akash Tiwari

Chief Minister Shelter Scheme: भोपाल। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने घर तोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था कि किसी भी आरोपी और आरोपित व्यक्ति के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। हालांकि, मध्य प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसको लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया, जिससे सियासत में खलबली मच गई।

पटवारी ने लिखा - सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गए हैं मुख्यमंत्री ?

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा कि "लोगों के घर तोड़कर खुद को (सुप्रीम) मानने वाले मुख्यमंत्री जी सुप्रीम कोर्ट से भी बड़े हो गए हैं। भाजपा सरकार ने नीमच में 70 साल की विधवा बरकत भाई के उस घर पर बुलडोजर चला दिया, जो भाजपा सरकार द्वारा ही मुख्यमंत्री आश्रय योजना की तरफ से आवंटित किया गया था।" पटवारी ने इस तरह की कार्रवाई का घोर विरोध किया और बीजेपी के इस रवैये पर जमकर भड़के।

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की हुई अवमानना

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि किसी भी आरोपी व्यक्ति के घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा। वहीं, अगर आरोप साबित भी हो जाता है तभ भी सरकार को बुलडोजर कार्रवाई करने का हक नहीं है। हालांकि, नीमच से आया यह ताजा मामला सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही है। देखना होगा कि अब इस पर किस तरह से नया मामला निकलकर सामने आता है।

यह भी पढ़ें: Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

यह भी पढ़ें: Chief Justice Oath: एमपी हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सुरेश कुमार कैत, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Tags :
Bhopal NewsBJP partyBulldozer ActionChief Minister Shelter SchemeCM Mohan yadavCongress partyjeetu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsSupreme Court of Indiaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article