मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Child Death In Accident: तेज रफ्तार ने ले ली मासूम की जान, शव को गोद मे लेकर रोती रही मां

Child Death In Accident: शहडोल के ग्राम गोरतरा में एक तेज वाहन ने मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
08:53 PM Dec 10, 2024 IST | MP First

Child Death In Accident: शहडोल। जिले के ग्राम गोरतरा के तालाब टोला निवासी सीताराम बैगा के दो वर्षीय पुत्र कार्तिक बैगा घर के पास सड़क के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार वाहन ने मासूम को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि उक्त वाहन रेत लेने जा रहा था और वाहन के दोनों तरफ नंबर तक अंकित नहीं था।

वाहन खाली था और तेज गति से उसका चालक वाहन को दौड़ा रहा था। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। लोगों का आरोप है कि वाहन चालक इसी तरह बेलगाम होकर तूफानी रफ़्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

तेज रफ्तार ने ले ली मासूम की जान

आज इसी बेलगाम रफ़्तार ने एक मां की गोद सूनी कर दी। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन छोडकर मौके से भाग गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों को समझाइश देकर उनके आक्रोश को शांत कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौती संतान था। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद उनके पैरों तले जमीं खिसक गई।

मां बेटे के शव को गोद में रोती रही

उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ घंटे पहले घर के सामने उछल कूद रहा उनके जिगर का टुकड़ा अब दुनिया में नहीं रहा। इस घटना के गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा वाहन को जप्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। विदित हो कि वाहनों की इस बेलगाम रफ़्तार की चपेट में आने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहतें हैं, जिनमें ना जाने कितने लोगों की जान अब तक जा चुकी है। इसलिए ऐसे बेलगाम वाहनों की रफ़्तार पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी हो गया, ताकि ऐसे हादसों पर विराम लग सके।

यह भी पढ़ें: Singrauli News: मछली के जाल में फंसा मिला मछुआरे का शव, नदी में मिला शव

यह भी पढ़ें: Politician Arjun Gupta: बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता का वीडियो हुआ वायरल, विवादों से है पुराना नाता

Tags :
Child Death In Accidentinnocent child diedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRoad AccidentShahdol NewsVillage GoratraViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article