Child Fell In Borewell: खेत में खुले पड़े बोरवेल में 10 साल का बच्चा गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Child Fell In Borewell: गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के जंजाली इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चा सुमित मीणा शनिवार शाम बोरवेल में गिर गया।
child fell in borewell  खेत में खुले पड़े बोरवेल में 10 साल का बच्चा गिरा  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Child Fell In Borewell: गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के जंजाली इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चा सुमित मीणा शनिवार शाम बोरवेल में गिर गया। घटना पीपल्या गांव की है, जहां सुमित खेत की ओर गया था। खेत में एक साल पहले खोदे गए बोरवेल का गड्ढा खुला हुआ था। इसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

बोरवेल में गिरा बालक

जब सुमित काफी देर तक घर से दूर रहा तो परिवार वालों को सुमित की चिंता हुई। काफी तलाश करने के बाद जब कहीं नहीं मिला तो परिजन बोरवेल के पास पहुंचे। बोरवेल में बच्चे का सिर दिखाई दिया, जिसके बाद से परिजनों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया।

बोरवेल के पास हो रही खुदाई 

एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी गई। एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि बच्चे का सिर बोरवेल के अंदर दिख रहा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ज्यादा गहराई में नहीं गया। रेस्क्यू टीम पूरी सतर्कता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में चिंता का माहौल है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में चिंता और तनाव का माहौल है। सभी की निगाहें बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों पर टिकी है। प्रशासन और बचाव दल हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Mela 2024: प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक ग्वालियर मेला हुआ फीका

Maha kumbh Mela : महाकुंभ स्नान से लौटते वक्त ये चीजे लाना बिल्कुल भी नहीं भूले, घर-परिवार में आएगी सुख समृद्धि

Tags :

.