Child Murder Gwalior: मासूम देवराज का 36 घंटे बाद मिला शव, लापता के चलते पुलिस कर रही थी सर्च
Child Murder Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की पॉश टाउनशिप कॉस्मो आनंदा में काम करने वाले एक मजदूर परिवार का 4 साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 36 घंटे से लापता था। मासूम के परिजनों ने किडनैपिंग की आशंका जताई थी। किडनैपर ने मासूम की हत्या कर दी। शहर की पॉश गेट बंद कॉलोनी कॉस्मो आनंदा से गायब हुए 4 साल के मासूम देवराज वंशकार का शव मिला।
ललितपुर से मजदूरी करने आया था परिवार
ग्वालियर शहर के थाना सिरोल क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन गेटबंद कॉलोनी कॉस्मो आनंदा में बीते 4 महीने पहले मजदूरी करने ललितपुर से आए एक मजदूर परिवार का 4 साल का मासूम देवराज वंशकार कल मंगलवार से अचानक गायब हो गया। मासूम के माता-पिता का कहना है कि देवराज के गुम होने पर उसे शाम तक तलाशते रहे। जब वो नहीं मिला तो किडनैपिंग की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। मासूम के गायब होने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने कॉस्मो आनंदा पहुंचकर CCTV तलाश कर रही है। लेकिन, पुलिस को निर्माणाधीन टाउनशिप में एक भी CCTV कैमरा सही नहीं मिला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हालांकि, पॉश गेट बंद कॉलोनी कॉस्मो आनंदा से गायब हुए 4 साल के मासूम देवराज वंशकार का शव मिला। पुलिस को सर्चिंग में मासूम का शव मिला। थाना सिरौल पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवराज वंशकार बीते मंगलवार दोपहर अचानक लापता हुआ था। 12 घंटे से ग्वालियर पुलिस की चार टीमें मासूम की तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस