Chinese Manja News: इंदौर में चाईनीज डोर से फिर हादसा, महिला के गले पर आए 22 टांके
Chinese Manja News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चाईनीज डोर पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी इसकी लगातार बिक्री हो रही है। अब एक बार फिर चाईनीज मांझे के चलते एक हादसा हो गया और महिला की जान पर बन आई। इंदौर में अपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रही एक महिला मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर चीनी मांझे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चाईनीज मांझे से घायल हुई थी महिला
पूरे मामले में जानकारी देते हुए घायल महिला मीना वर्मा ने बताया कि वह छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपने पति के साथ श्री रणजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रही थी। रास्ते में अचानक कहीं से एक डोर उनके गले पर आकर लगी और वह घायल हो गई। बाद में पता चला कि वह चाईनीज डोर से घायल हुई है जो कि बहुत ही खतरनाक होता है।
गले पर आए 22 टांके
मांझे के कारण मीना के गले के अंदर दस टांके और गले के बाहर बारह टांके आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि ऐसी डोर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। प्रशासन भले प्रबंध लगाता रहे लेकिन चाईनीज मांझे (Chinese Manja News) की बिक्री और खरीद पर किसी तरह की उचित कार्रवाई नहीं होती है। इसकी वजह से काफी लोग घायल हो रहे हैं।
चाईनीज मांझा बेचने वाले की खोज कर रही है पुलिस
राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि यद्यपि पीड़ित महिला का पति कोई कार्रवाई नहीं चाहता है परंतु पुलिस जानकारी ले रही है कि इस तरह का मांझा कौन बेच रहा है। इस मांझे (Chinese Manja News) को बेचने के लिए पीछे किसका हाथ है, उसकी जांच-पड़ताल कर उसके बाद उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम
MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?