मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे चिराग पासवान, भस्म आरती में हुए शामिल, जानिए केंद्रीय मंत्री ने आशीर्वाद में क्या मांगा?

​Chirag Paswan Ujjain Mahakal उज्जैन: आस्था एवं बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आए दिन श्रद्धालुओं के साथ-साथ राजनेता, फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर, गीतकार, बड़े उद्योगपति समेत तमाम बड़ी हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। सभी अपनी मनोकामना...
10:01 AM Mar 05, 2025 IST | Amit Jha

Chirag Paswan Ujjain Mahakal उज्जैन: आस्था एवं बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आए दिन श्रद्धालुओं के साथ-साथ राजनेता, फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर, गीतकार, बड़े उद्योगपति समेत तमाम बड़ी हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। सभी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी कड़ी में आज (बुधवार, 5 मार्च) सुबह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान के दर्शन किए। चिराग पासवान परिवार सहित बाबा के दरबार में पहुंचे। महाकाल के दरबार में पूरा परिवार भगवान की भक्ति में लीन नजर आया।

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद चिराग पासवान ने कहा, "बाबा श्री महाकाल ने इन्होंने इतना कुछ दिया है। एक ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छीन गया था। बाबा का ही आशीर्वाद रहा कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। आज मेरा पूरा परिवार मेरी मां, मेरी बहन, मेरे जीजा जी, भांजी-भांजे के अलावा मेरे तमाम साथी सहयोगी, तमाम मेरे रिश्तेदार आज सबके साथ आया हूं।"

चिराग पासवान ने बाबा महाकाल से क्या मांगा?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "आज सिर्फ बाबा महाकाल का धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद (Chirag Paswan Ujjain Mahakal) लेने आया हूं। यहां से अपने लिए बहुत कुछ लेकर जा रहा हूं। जो हमारे प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश को एक विकसित भात बनाने का संकल्प दिया, जिसमें हम सब प्रयास रहते हैं। उनके उस संकल्प को हम लोग बाबा के आशीर्वाद से पूरा कर सकें, बस ही कामना करके जा रहा हूं। 'जय श्री महाकाल'।"

कौन हैं चिराग पासवान?

बता दें कि, चिराग पासवान एक राजनेता और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख हैं। वे बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद भी हैं। वर्तमान में चिराग पासवान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं। चिराग पासवान, दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी इस बार भी एनडीए का हिस्सा है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mobile World Congress: स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाई-टेक स्टाइलिश लुक बना चर्चा का विषय

ये भी पढ़ें:  MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?

Tags :
baba mahakal in ujjainBhasma AartiChirag Paswan Ujjain MahakalShri Mahakaleshwar JyotirlingaShri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple UjjainUjjain Mahakal Bhasma AartiUjjain Mahakal MandirUnion Minister Chirag Paswanकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवानबाबा महाकाल उज्जैनबाबा महाकाल के दर्शनश्री महाकालेश्वरश्री महाकालेश्वर मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article