Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर, मांगा आशीर्वाद
Chirag Paswan: आगर मालवा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के दौरे पर रहे चिराग पासवान नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे। यहां चिराग पासवान ने परिवार के साथ माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। माता के मन्दिर में उन्होंने परिवार के साथ हवन अनुष्ठान भी किया। आपको बता दे कि मां बगलामुखी के दरबार में बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। मां बगलामुखी अपने भक्तों की सभी सद्इच्छाएं पूर्ण करती हैं। यहां क्या आम भक्त और क्या खास भक्त, सभी माता के दरबार मे आते हैं और मनचाही मुराद पूरी होने का वरदान पाते हैं।
कहा, माता रानी और महादेव ने सब दे दिया है, अब मांगने को कुछ नहीं बचा
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि हमेशा मां की कृपा रही है, जब-जब जो भी पाया है, माता रानी और महादेव के आशीर्वाद से ही पाया है। आज जीवन में ऐसा कुछ नहीं बचा, जो मैं मांगने आऊं। मुझे और मेरे परिवार को जो कुछ भी उन्होंने दिया है, सिर्फ उसके लिए धन्यवाद करने आया हूं। अक्सर आता हूं, मैं अपनी पूरी आस्था और पूरे विश्वास के साथ आता हूं और इस उम्मीद के साथ आता हूं कि मेरा देश और हम सब खुश रहें। हर साल देशवासियों के जीवन में एक बेहतर साल साबित हो। देश को लेकर हमारे प्रधानमंत्री की जो सोच है, जो मनोकामना है, माता रानी और महादेव के आशीर्वाद से वह पूरी हो, बस इसी इच्छा के साथ आया हूं।
पायल मोदी की आत्महत्या के सवाल पर बचते नजर आए पासवान
जब पासवान से जय श्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पायल मोदी के जहर खाने वाली घटना को लेकर सवाल किया तो चिराग पासवान सवाल से बचते नजर आए। मीडिया द्वारा इससे संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जगह ऐसी बातों के लिए उपयुक्त नहीं है। आपको बता दें कि चिराग पासवान (Chirag Paswan MP Visit) ने 9 जून 2024 को मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद चिराग पासवान की राजनीति एक बार फिर चमक गयी है। संसद में उनकी पार्टी के पांच सांसद हैं, वह स्वयं भी लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हैं। भारत के बिहार राज्य के हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?