मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Christian Missionaries Sehore: धर्म परिर्वतन कराने वाली ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा में आदिवासियों ने बोला हालेलुईया, फिर बजरंग दल की हुई एंट्री

Christian Missionaries Sehore: सीहोर जिले के पहड़िया गांव में हर रविवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा पर बजरंग दल ने आपत्ति जताई।
03:09 PM Nov 24, 2024 IST | MP First

Christian Missionaries Sehore: सीहोर। जिले के भेरुंदा तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पहड़िया में हर रविवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा संचालित की जाती है, जिसमें आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष पहुंचते हैं। हर रविवार को गांव के एक खेत में यह धर्म परिर्वतन करवाने का खेल वर्षों से चल रहा है। सूचना पर क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

खेत में होती है धर्म सभा

बता दें कि पहड़िया गांव के खेत में भोले-भाले लोगों को ईसाई मिशनरी के लोग अपने जाल में फंसाते हैं। लोगों को बहलाकर और धन का लालच देकर वे धर्म परिवर्तन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बजरंग दल के कार्यकर्ता जब खेत पर पहुंचे तो एक बड़े से मकान में आसपास से आए आदिवासी महिला-पुरुष प्रार्थना सभा कर रहे थे। बजरंग दल के लोगों द्वारा भेरुंदा पुलिस को सूचना दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए भेरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी प्रार्थना सभा में पहुंचे और पूछताछ की।

बीमारी दूर करने की बात कहकर प्रार्थना

बता दें कि ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित प्रार्थना में आने वाले महिला-पुरुष का कहना है कि यहां हम कोई धर्म परिर्वतन करवाने नहीं आते। यहां प्रार्थना करने से हमें हमारी बीमारियों में लाभ मिलता है। पुलिस को प्रार्थना सभा में पहुंचे आदिवासी महिला-पुरुष एवं ईसाई मिशनरियों को संचालित करने वाले आदिवासी वॉलंटियर ने मामले की जानकारी दी। वॉलंटियर धर्म परिर्वतन करने वाले लोगों से बयान दिलवा राहा था कि हमें प्रार्थना करने से बीमारियों में फायदा होता है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra By Election 2024: महाराष्ट्र की हार पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चौंके, सीएम ने लाड़ली बहनों, किसानों को बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें: Eurasian Group Meeting: इंदौर में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक, कई देशों के डेलिगेट्स पहुंचे इंदौर

Tags :
Bajrang DalBherunda NewsChristian Missionaries SehoreChristian missionaryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsprayer meetingreligious conversionSehore NewsTrending NewsTribalViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article