मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM Ajab Dham: अजब धाम में आयोजित जै-जै सरकार वार्षिक उत्सव में सीएम ने की पांच घोषणाएं

CM Ajab Dham: दमोह। सीएम ने फतेहपुर हायर सेकंडरी स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सर संघ चालक के एस सुदर्शन के नाम करने की घोषणा की। अजब धाम में आयोजित जैजै सरकार के वार्षिक उत्सव में बुधवार शाम मुख्यमंत्री...
10:08 PM Feb 26, 2025 IST | Pushpendra

CM Ajab Dham: दमोह। सीएम ने फतेहपुर हायर सेकंडरी स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सर संघ चालक के एस सुदर्शन के नाम करने की घोषणा की। अजब धाम में आयोजित जैजै सरकार के वार्षिक उत्सव में बुधवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल की मांग पर पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पांच किमी लंबे बाईपास बनाए जाने की घोषणा की।

बाइपास बनने से ट्रैफिक से निजात

इससे शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी। सागर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सिटी की जगह बाइपास से घूमकर शहर में एंट्री करेगा। इसके अलावा मढकोलेश्वर के पास स्थित सीता नगर डैम में नौकायन शुरू करने, अजबधाम आश्रम के रखरखाव के लिए भी पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। फतेहपुर का नाम अजबधाम करने के डिजिटल बोर्ड और गुरुकुलम के नाम से संस्कृत विद्यालय का वर्चुअली भूमि पूजन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में फतेेहपुर हायर सेकंडरी स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सर संघ चालक केएस सुदर्शन के नाम करने की घोषणा की।

युवाओं को रोजगार दिलाने की बात

बता दें कि इस धार्मिक आयोजन में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने महंत छोटे सरकार से भेंट कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि मध्य प्रदेश के हर युवा को उसके लायक काम दिलाया जाए। उन्होंने किसानों, महिलाओं और गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों का गेंहू प्रति क्विंटल 2600 रुपए में खरीदे जाने की भी बात मंच से कही।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Shivratri Festival: नेपाल से आए रूद्राक्ष से बने 8 फीट शिवलिंग का किया गया महाभिषेक

Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद

Tags :
Ajab Dham Damohannouncement of construction of bypassCM Ajab DhamCM Mohan yadavDamoh Newsformer Sar Sangh driver KS SudarshanMadhkoleshwarMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article