मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM Badwani Visit: सीएम ने बड़वानी में किया रोड शो, किसानों के लिए बड़ा ऐलान!

CM Badwani Visit: बड़वानी। सीएम डॉ. मोहन यादव बड़वानी जिले के पानसेमल पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो से कार्यक्रम की शुरूआत की। उनका नगरवासियों ने जमकर स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और राज्यसभा...
09:09 PM Mar 09, 2025 IST | Pushpendra

CM Badwani Visit: बड़वानी। सीएम डॉ. मोहन यादव बड़वानी जिले के पानसेमल पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो से कार्यक्रम की शुरूआत की। उनका नगरवासियों ने जमकर स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम यादव का जोरदार स्वागत किया।

सीएम ने लोगों में भरा उल्लास

समय की कमी को देखते हुए सीएम ने सीधे मंच संभालते हुए जनता को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि आज उल्लास उमंग और आनंद का दिन है। निमाड़ मालवा आज अलग आनंद में डुबा है। एक गरीब घर का देश का प्रधानमंत्री बनाता है। द्रौपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति बनीं ये भाजपा है। आज आनंद उत्साह का मौका है। खरगौन में टंट्या मामा के नाम पर कालेज दिया। आज हेलीकॉप्टर से देखा कोई खेत खाली नहीं है। हर खेत में फसल नजर आई। सीएम ने कहा कि सरकार गेहूं 2600 रुपए क्विंटल खरीदेगी। कल ही लाडली बहनों के खाते में साढ़े पंद्रह सौ करोड़ डाले गए। ढोल मांदल वाले सभी भाइयों को 5 हजार का इनाम दिया जाएगा।

भगोरिया उत्सव को बताया राजकीय उत्सव

सीएम ने कहा कि मैं मां बिजासन और भिलट देव को प्रणाम करता हूं। भगोरिया उत्सव को राजकीय उत्सव के रूप में मनाने का फैसला सरकार ने लिया है। मांदल की थाप पर सबके पांव उठाने लगते हैं। सीएम ने कहा दूध उत्पादन को भी बढ़ावा देने के लिए जो गाय पालेगा उसको भी अनुदान दिया जाएगा। 5 रुपए लीटर का दूध उत्पादन पर बोनस दिया जाएगा। पानसेमल में हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की जा गई।

(बड़वानी से योगेश की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior News: जमीन की रजिस्ट्री में अब होगी सरकार की बल्ले-बल्ले, कलेक्टर गाइडलाइन की दर में होगा बदलाव

ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal: इस दिन से बदलेगी बाबा महाकाल की दिनचर्या, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को ठंडे जल से करवाया जाएगा स्नान

Tags :
Barwani NewsBhagoria FestivalBhilat DevCM Badwani VisitCM Mohan yadavhelp to cowherdsLatest Newsmade this announcement for farmersMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMother Bijasanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical Newstoday's newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़भगोरिया उत्सवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article