मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM Emergency Meeting: सीएम ने देर रात बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, जहरीले कचरे को जलाने पर मंथन

CM Emergency Meeting: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में जहरीले कचरे जलाए जाने के विरोध को देखते हुए शुक्रवार देर रात इमरजेंसी बैठक बुलाई।
09:02 AM Jan 04, 2025 IST | Saraswati Chandra
featuredImage featuredImage

CM Emergency Meeting: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में जहरीले कचरे जलाए जाने के विरोध को देखते हुए शुक्रवार देर रात इमरजेंसी बैठक बुलाई। पीथमपुर में रासायनिक जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने शहर बंद का ऐलान किया। दिन भर लोग सड़कों पर विरोध करते दिखे। दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह के लिए पेट्रोल डाला। देर रात आपात बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि एक भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का अहित बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कोर्ट के आदेशानुरूप होगा काम

हम ये मामला कोर्ट के सामने लाएंगे और कोर्ट के आदेश के बाद ही अब आगे बढ़ेंगे। राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनकी भावनाओं की कद्र करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोगों से अपील की है कि वे यूनियन कार्बाइड से जुड़ी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें उर पर विश्वास न करें, अफवाहों को आगे न बढ़ने दें। हम ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों का जीवन खतरे में हो।

अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग

यूनियन कार्बाइड के कचरे के जलाने और पीथमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, प्रमुख सचिव विधि सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। लोगों ने इसका विरोध जताते हुए पुलिस पर हमला कर दिया था। इसके चलते पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी और भीड़ को तितर बितर किया। पीथमपुर में शुक्रवार प्रदर्शन शांत था लेकिन शाम होते-होते यह तेज हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।

ये भी पढ़ें: Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

ये भी पढ़ें: Jabalpur Private School Fees: मनमानी फीस वसूलने वाले 3 स्कूलों को लौटानी होगी 33.78 करोड़ फीस, कलेक्टर ने ठोका 2-2 लाख का जुर्माना

Tags :
Additional Chief Secretary Dr. Rajesh RajouraBhopal NewsBJP State President VD SharmaChief Secretary Anurag JainCM Emergency MeetingCM Mohan yadavControversy over Union CarbideDeputy Chief Minister Jagdish DevdaDirector General of Police Kailash MakwanaEmergency MeetingGarbage ControversyIndore NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPeople demonstratedPithampur NewsPolitics newsPrincipal Secretary LawRajendra ShuklaStone pelted on policetoday newsTrending NewsUnion Carbide Garbage ControversyUrban Development Minister Kailash VijayvargiyaViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें