मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mobile Medical Units: 87 विकासखण्डों के 1,268 ग्रामों में पहुंचेगी मोबाइल यूनिट, स्वास्थ्य सेवाओं से जीवन होगा बहाल

Mobile Medical Units: सीएम मोहन यादव ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से 21 जिलों के 87 विकासखंडों में 1,268 ग्रामों के लगभग 3,12,246 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
10:09 PM Jan 06, 2025 IST | Saraswati Chandra

Mobile Medical Units: भोपाल। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से 21 जिलों के 87 विकासखंडों में 1,268 ग्रामों के लगभग 3,12,246 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना में चिन्हित जिले अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, दतिया, डिंडौरी, गुना, गवालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा जिलों को लाभ मिलेगा।

दुर्गम क्षेत्रों में योजना से होगा क्रांतिकारी बदलाव

‘पीएम जनमन अभियान’ के तहत प्रदेश के 21 जिलों के 87 विकासखंडों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने का कार्य करेगीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वे क्षेत्र जो स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े और दुर्गम हैं, वहाँ विशेष प्रयासों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच उत्कृष्ट समन्वय और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सशक्त नेतृत्व और प्रगतिशील सोच से सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास और औद्योगिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश में नए मानक स्थापित हो रहे हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विश्वास व्यक्त किया कि स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले के समर्पण और निष्ठापूर्ण प्रयासों से मध्यप्रदेश निश्चित रूप से स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में अग्रणी राज्य बनने में सफल होगा।

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के लाभ

प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में प्रशिक्षित मानव संसाधन, जिसमें एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर शामिल हैं, सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्येक यूनिट में 14 प्रकार की जांच सुविधाएँ, 65 प्रकार की आवश्यक दवाइयां और 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी।

मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों और मूलभूत ओपीडी सेवाएं, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार, प्रसवपूर्व एवं प्रसव उपरान्त देखभाल, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दा रोगों की पहचान, नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियों की जांच एवं उपचार, परिवार नियोजन सेवाएं, मानसिक स्वास्थ्य और पोषण परामर्श, वृद्धजनों की देखभाल और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इन यूनिट्स को जीपीएस प्रणाली से लैस किया गया है। इससे उनकी निगरानी और संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट एक माह में 24 दिन तक सेवाएँ प्रदान करेगी और प्रतिदिन 2 गांवों में लगभग 50 मरीजों का इलाज करे

यह भी पढ़ें:

Union Carbide Bhopal: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिल रही है हजारों टन शुद्ध ऑक्सीजन, ऐसे हुआ यह कारनामा

Union Carbide Waste News: नहीं रुक रही यूनियन कार्बाइड कचरा पर सियासत, अगर जला तो होंगे गंभीर परिणाम!

Tags :
Bhopal NewsChief Minister flagged offCM Mohan yadavHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMobile Medical UnitMobile Medical Unitsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Janman CampaignPolitics newsTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पीएम जनमन अभियानमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article