मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM Distributed Scooty: सीएम ने 7 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को सौंपी स्कूटी की चाबी, खुशी से झूम उठी छात्राएं

CM Distributed Scooty: सीएम ने आज टॉपर को स्कूटी देकर अपना वादा पूरा किया। इस दौरान छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिक्षा मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहे।
05:19 PM Feb 05, 2025 IST | Pushpendra

CM Distributed Scooty: भोपाल। एमपी के 12 वीं के छात्र-छात्राएं जिन्हें लंबे समय से स्कूटी का इंतजार था, आज वह खत्म हो गया। स्टूडेंट्स को स्कूटी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यहीं पूरा नहीं हो जाता बल्कि हमको बहुत आगे जाना है। लंबे समय से 12वीं के मेधावी छात्रों स्कूटी मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन उनको स्कूटी नहीं मिल पाई थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पहल करते हुए उनके जन्म दिन पर स्कूली बच्चों को स्कूटी बांटी और सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को जागना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने बांटी थी स्कूटी

दरअसल, जो सरकार नहीं कर पाई वो नेता प्रतिपक्ष ने कर दिखाया। उमंग ने भाजपा सरकार और शिवराज सिंह की बालिका स्कूटी योजना से वंचित मेधावी छात्रा को अपने जन्मदिन पर स्कूटी भेंट की थी। खरगोन जिले की झापडी की छात्रा सलोनी भालेकर को नेता प्रतिपक्ष ने अपने जन्मदिन पर गंधवानी बुलाकर स्कूटी दी थी। सलोनी को 12वीं में 86 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके पहले सितंबर 2024 में बालिका तान्या को भी नेता प्रतिपक्ष ने स्कूटी दी थी।

मोहन सरकार ने किया ऐलान 

कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले करीब 7,900 छात्रों के लिए खुशी का दिन है। आज मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उन्हें स्कूटी गिफ्ट की गई। भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इन प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी (CM Distributed Scooty) की चाबी दी। साथ ही एक टॉपर छात्रा के साथ मुख्यमंत्री स्कूटी पर घूमते हुए भी नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैंने मंच पर 12 बच्चों का सम्मान किया। उन सभी 12 बच्चों से मैंने पूछा कि वह क्या बनना चाहते हैं, तो किसी ने भी नहीं कहा कि वह नेता बनना चाहते हैं। लेकिन बच्चों को नौकरी के अलावा उद्योगपति भी बनने की सोच रखनी चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस की चुटकी ली

स्कूटी वितरण के मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बात की। शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और जनहित में लगातार काम कर रही है। कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा है क्या? कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिभावान छात्रा सान्या जहां के साथ स्कूटी पर घूमते हुए भी नजर आए। स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी टॉपर छात्रों पर पुष्प वर्षा कर सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं ने भी सरकार का धन्यवाद दिया। छात्रों पर पुष्प वर्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब

Kumbh Documentary : इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें अघोरियों के जीवन पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्मे

Tags :
12th topperBhopal NewsBreaking NewsCM Distributed ScootyCM Mohan yadavEducation Hindi NewsEducation Minister Uday Pratap SinghEducation News in Hindihanded over the keys of scooty to studentsHindi NewsKushabhau Convention CenterLaptop Scooty YojanaLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmohan yadavmp 12th toppers cm scooty giftmp boardmp board 12th topperMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Laptop Scooty YojanaMP Latest NewsMP newsmp students got scootyPolitics newsscooty toppershivraj singhTop NewsTrending Newsumang SingharViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपी बोर्ड टॉपर प्राइजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन यादवसीएम मोहन यादवस्कूटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article