मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CM Helpline Number सेवा के नियम बदले, फर्जी शिकायत की तो होगी सख्त कार्यवाही, ये हैं नए नियम

CM Helpline Number: भोपाल। मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब शामत आने वाली है। फर्जी शिकायतों को बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सीएम हेल्पलाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। इन नियमों के...
12:32 PM Oct 05, 2024 IST | MP First

CM Helpline Number: भोपाल। मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब शामत आने वाली है। फर्जी शिकायतों को बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सीएम हेल्पलाइन के नियमों में बदलाव किया गया है। इन नियमों के अनुसार अब झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है।

रोजाना सैकड़ों की संख्या में आ रही थी फर्जी शिकायतें

आम जनता अपनी शिकायतों को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके, इसलिए सीएम हेल्पलाइन सेवा (CM Helpline Number) शुरू की गई थी। इस सेवा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत सीधे सीएम तक पहुंचा सकता है। परन्तु पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा संख्या में फर्जी शिकायतें आने लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोजाना सैकड़ों की संख्या में फर्जी शिकायतें आ रही थी।

सीएम मोहन यादव ने दिए थे सख्त नियम बनाने के निर्देश

इतनी बड़ी संख्या में शिकायतों को देखने और उनका निराकरण करने में काफी समय और मेहनत जाया हो रही थी। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन व्यवस्था के लिए सख्त नियम बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी वजह से अब नए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों की पालना नहीं करने पर सजा भी हो सकती है।

ये हैं सीएम हेल्पलाइन सेवा के नए नियम

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा के नियमों में बदलाव का उद्देश्य सभी प्रकार की फर्जी शिकायतों को रोकना तथा आम जनता की सही शिकायतों का निराकरण करना है। इसी वजह से नियमों में बदलाव किया गया है। अब नए नियमों के अनुसार एक दिन में दस से अधिक शिकायत करने वालों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसी प्रकार झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छोटी-छोटी बातों को लेकर शिकायत करने वालों को भी अब अपनी जिम्मेदारी समझ कर फोन करना होगा।

यह भी पढ़ें:

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :
Bhopal NewsCM Helpline NumberCM Helpline Number new rulesCM Helpline Number serviceCM Mohan yadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan Yadav GovtMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article