MP News : CM मोहन यादव ने नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले 28 जवानों को दिया प्रमोशन
CM Mohan Yadav Balaghat : बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों का आतंक खत्म करने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया है। सीएम ने पिछले दिन हार्डकोर नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर करने वाले 28 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है।
28 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
मध्यप्रदेश का बालघाट जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। हॉकफोर्स के जवान इस क्षेत्र को नक्सलियों के आतंक से मुक्ति दिलाने में जुटे हैं। एक अप्रैल को जवानों ने लांजी थाना क्षेत्र के केरेझरी के जंगल में दो कुख्यात नक्सली सजंती और रघु को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में शामिल हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों को अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है।
सीएम मोहन यादव ने जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार सुबह बालाघाट पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि बालाघाट जिले में 28 जवानों ने जान की बाजी लगाकर जो शौर्य दिखाया, इसके लिए बधाई। हमारी फोर्स ने कई हार्डकोर नक्सलियों को मारा है। जिसके बाद नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।(CM Mohan Yadav Balaghat)
बालाघाट में 2 साल में 12 नक्सली ढ़ेर
मध्यप्रदेश में पिछले 2 सालों में जवानों ने 12 कुख्यात इनामी नक्सली मार गिराए हैं। पिछले पांच सालों में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा चुका है। जिसके बाद से बालाघाट में नक्सलाइट्स में हड़कंप मचा हुआ है और नक्सलवादी आत्मसमर्पण को मजबूर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Police Brutality in Gwalior: ग्वालियर पुलिस ने ऑटो चालक को पेशाब पिलाई, जानवरों की तरह पीटा और पैर तोड़ा
यह भी पढ़ें : Wastage of Wheat: गरीबों को मिलने वाला हजारों क्विंटल गेहूं सड़कर हुआ खराब, कौन लेगा जिम्मेदारी?